चार दिवसीय छठ पर्व को ले झमटिया गंगा धाम पर गंगा स्नान व गंगाजल लेने को उमङी श्रद्धालुओं की भीड़


बछवाड़ा ( बेगूसराय ) प्रखंड क्षेत्र के रानी एक पंचायत के नारेपुर गांव स्थित मिथिलांचल इलाके के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल नारेपुर झमटिया धाम गंगा तट पर छठ पर्व को ले स्नान करने व गंगा जल लेने श्रधालुओ की भीड़ उमर पड़ी । छठ पर्व को लेकर नारेपुर झमटिया धाम गंगा घाट पर स्नान करने व गंगा जल लेने को लेकर दिन भर लोगों का तांता लगा रहा ।

गंगा स्नान के लिए आने वाले लोगों के भीड़ से बछवाड़ा बाजार समेत झमटिया ढाला एनएच-28 पर दिन भर जबर्दस्त भीड़ लगा रहा । झमटिया घाट से लेकर बछवाड़ा जंक्शन तक श्रधालुओ कि भीड़ के कारण दिन भर मेला सा नजारा बना रहा । बताते चलें कि गंगा स्नान को ले बुधवार की शाम से ही लोगों का नारेपुर झमटिया गंगा तट आना प्रारंभ हो गया था । गंगा स्नान के आए श्रद्धालुओं से स्थानीय यात्री पराव , धर्मशाला , मंदिर परिसर , स्टेशन सहित अन्य जगहों पर लोगों का तांता लगा हुआ था ।

झमटिया धाम गंगा घाट मिथिलांंचल इलाके के प्रसिद्ध घाट माना जाता है । वहीं झमटिया धाम गंगा घाट पर समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी समेत मिथिलांचल इलाके से आने वाली सभी ट्रेन पर श्रद्धालुओ की भीड़ देखी गई । जिसको लेकर बछवाड़ा रेलवे स्टेशन से लेकर झमटीया धाम गंगा घाट तक मेला सा नजारा बना रहा । दुर दराज से आने वाले श्रद्धालु ट्रेन, बस, निजी वाहनों से झमटिया धाम गंगा घाट पर स्नान के लिए पहुंंच रहे थे ।

लोग गंगा स्नान कर मंदिर में पूजा-पाठ कर गंगा जल लेकर अपने-अपने घरो के लिए प्रस्थान कर रहे थे । श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण एनएच 28 पर कई किलोमीटर तक वाहनों की लम्बी कतार लगी हुई थी । सभी वाहन सड़क पर रेंगते हुए चल रहे थे ।गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए स्थानीय प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया था । बछवारा रेलवे स्टेशन से लेकर झमटिया घाट तक जगह-जगह चौकीदार महिला व पुलिस पुलिस बल की तैनाती की गई थी । पुलिस प्रशासन व स्थानीय ग्रामीण व समाजसेवी कार्यकर्ताओं द्वारा गंगा स्नान करने आए श्रद्धालुओं को एनएच 28 पर गाड़ी को रोककर सड़क पार कराया जा रहा था ।

[rule_21]

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *