चिकन शॉप से चाकू उठाकर एक सनकी युवक ने रेता अपना गला, मौत

पूर्णियाँ/डिम्पल सिंह

बनमनखी:-बनमनखी में एक हाईटेक सुसाईड का मामला प्रकाश में आया है.घटना चीनी मिल रोड स्थित नन्दलाल भवन के सामने बनमनखी धमदाहा मुख्य मार्ग के पश्चिम किनारे की बताई जा रही है.बताया गया की रविवार की संध्या करीब 7 बजे के आसपास एक 22-23 वर्ष का युवक चिकन शॉप से अचानक चाक़ू लेकर भगा और खुद से गला रेतने लगा.जब तक आस पास के दूकानदार कुछ समझ पाते तब तक उक्त सनकी युवक ने अपना गला को चाक़ू से रेत कर जमीन पर ढेर हो गया.घटना के बाद स्थानीय दुकानदार अपना-अपना दुकान आदि बंद क्र मौके से भाग खड़े हुए.इधर घटना की सुचना मिलते हीं बनमनखी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृपा शंकर आजाद,थाना अध्यक्ष मैराज हुसेन सहित स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुच कर मृत युवक के पास पड़े एक चाकू,कुछ नगद रूपये सहित जमीन  पर पड़े ब्लड का सेम्पल आदि बरामद करते हुए युवक के शव को अपना कब्जे में ले लिया गया.इस बाबत पूछे जाने पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृपा शंकर आजाद ने बताया की चीनी मिल रोड के किनारे एक युवक की शव को पुलिस द्वारा बरामद किया गया है.युवक का गला धारदार चाकू से रेता हुआ था.घटना स्थल से एक चाकू जो खून से सना हुआ था बरामद किया गया है.युवक की पहचान अब तक नहीं हो पाया है.आस पास के सभी थाना में मृतक युवक की तस्वीर भेज कर पहचान कराने की कोशिश की जा रही है.साथ हीं पुलिस घटना कैसे हुई इसकी तप्तिश शुरू कर दिया है

एक बार में नहीं कटा गला तो तिन से चार बार किया वार,गला कटते हीं धराम से जमीन पर गिरा युवक,तड़प-तड़प करदे दी जान.

प्रत्यक्षदर्शी से मिली से मिली जानकारी के अनुसार एक युवक अपने हाथ में एक धारदार चाक़ू लेरकर चीनी मिल की ओर  से नन्दलाल भवन के सामने सड़क के पश्चीम भाग में रुका और अचानक अपना गला चाक़ू से काटने लगा.जब तक वहाँ खड़े लोग और दूकानदार कुछ समझ पाते तब तक युक्त युवक के गले से खून की धारा बहाने लगा और वह जमीन पर धराम से गिर गया.स्थानीय लोगों के अनुसार मृत युवक को मौत की सनक इस कदर सवार था की वह एक नहीं लगातार तिन से चार प्रयास में अपना गला रेता.जब तक उसके गला से खून नहीं निकला वह लगातार अपने गला को काटता रहा.बताया गया की जमीन पर गिरने के कुछ देर बाद  हीं उसकी मौत हो गयी.मृतक युवक की पहचान स्थानीय लोगों द्वारा नहीं किये जाने के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है

की युवक बाहरी है और वह बनमनखी में अपने किसी रिश्तेदार के यहाँ आया होगा.और किसी बड़ी तनाव से ग्रस्त होकर युवक ने अपना जान दे दिया.बहरहाल पुलिस मामले की तमाम बिंदु पर जाँच कर रही है.

युवक के पास बरामद मोबाईल से खुल सकता है खुद ख़ुशी का राज.

बताया जा रहा है की मृतक युवक के पास से एक मोबाईल फोन को पुलिस ने बरामद किया है.बरामद उक्त मोबाईल में दर्ज नंबर व फोटो के जरिये मृतक युवक की पहचान करने में जुटी हुई है.साथ हीं घटना से पहले युवक किसके सम्पर्क में था और किस-किससे बात किया था इसका भी ट्रेस करने में जुटी हुई है.साथ हीं आस पास लगे सीसीटीवी केमरा आदि को भी खंघालने में पुलिस जुटी हुई है.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *