चिराग पासवान ने कहा- नीतीश सरकार में बिहार में जनता राज नहीं…जनता को मारो राज है

लाइव सिटीज, पटना: लोजपा(रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा यह कहे जाने पर कि बिहार में जंगलराज नहीं जनता राज है पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार में जनता राज नहीं जनता को मारो राज है. जिस राज में विधि व्यवस्था ध्वस्त हो. सब की सुरक्षा करने और विधि व्यवस्था बनाये रखने की जिम्मेवारी जिस पुलिस पर है उसी पुलिस बल पर 1 जनवरी से 31 अगस्त तक 1314 बार हमला हुआ है. यह हमला शराब माफिया, बालू माफिया और भूमि माफिया के द्वारा हुआ है. औस्तन 152 बार पुलिस बल पर हमला हुआ है. इससे यह प्रमाणित हो रहा है कि बिहार में माफिया राज है.

चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार 2005 में सत्ता में पूर्ववर्ती लालू-राबड़ी सरकार के जंगलराज की ही दुहाई देकर सत्ता में आये थे. बिहार को आराज्यक स्थिति से बाहर निकालकर सुशासन स्थापित करने का वादा किया था. लालू-राबड़ी के शासन काल में हत्या, लूट, बलात्कार, अपहरण, बैंक, डकैती, दलितों, अतिपिछ़डों की हत्या जैसा जघन्य अपराध की घटनाएं जितनी घटी उससे 67 प्रतिशत से अधिक घटनाएं नीतीश कुमार के 16 वर्षों के शासन काल में घटी है. फिर भी नीतीश कुमार को जंगलराज नहीं दिख रहा है.

चिराग पासवान जिस बिहार में महिलाओं की सुरक्षा नहीं हो, जहां जनता को जिन्दा जलाया जा रहा हो, दलितों की बड़ी संख्या में हत्या की जा रही हो, अनगिनत बैंक डकैती और स्वर्ण व्यवसाय के यहां डकैती हो रही हो, अपराधियों को सत्ता का संरक्षण मिल रहा हो, नियम काननून की धज्जियां उडा़ई जा रही हो, उस राज को जंगलराज नही ंतो क्या कहा जायेगा. चिराग ने कहा कि नीतीश कुमार गजब के नेता हैं जनता को मारो राज को जनता राज बता रहे है.

See also  TVS चुपके से लॉन्च किया Apache RTR 160 4V का स्पेशल एडिशन – अब मिलेंगे धांसू फीचर्स..

The post चिराग पासवान ने कहा- नीतीश सरकार में बिहार में जनता राज नहीं…जनता को मारो राज है appeared first on Live Cities.

Leave a Comment