चिराग पासवान ने शराबबंदी को लेकर उठाए सवाल, सीएम नीतीश पर कसा तंज

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बिहार में शराबबंदी और कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेर रहा है. एनडीए से अलग होने के बाद विभिन्न मुद्दों पर पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह, चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के चिराग पासवान भी नीतीश पर जमकर सियासी हमला बोल रहे हैं. इसी कड़ी में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के अध्यक्ष और जमुई सांसद चिराग पासवान ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए शराबबंदी को लेकर निशाना साधा है.

जमुई के सांसद चिराग पासवान ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमे एक व्यक्ति एक मोटर साइकिल पर बैनर लगाकर बलिया से दरौली तक खुलेआम, स्वतंत्र रूप से शराब बेचने का दावा कर रहा है. चिराग ने अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट से इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी, माना की आपकी दृष्टि अभी प्रधानमंत्री की कुर्सी पर ज्यादा है, लेकिन थोड़ा ध्यान इधर भी देते तो शायद बिहार में ये सब न हो रहा होता.

चिराग पासवान यहीं नहीं रूके उन्होंने आगे कहा कि, ”देखिए, कैसे खुलेआम शराब सप्लाई की जा रही है और आपकी पुलिस मूकदर्शक बन देख रही है. उन्होंने आगे कहा, खैर वैसे तो आपने कह ही दिया है की पियेगा तो मरेगा ही न.

The post चिराग पासवान ने शराबबंदी को लेकर उठाए सवाल, सीएम नीतीश पर कसा तंज appeared first on Live Cities.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *