चुनाव नहीं तो वार्ड के लोगो से भी मतलब नहीं, डूबा वार्ड 45 जनता परेशान

 

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

 लगातार हुए तेज बारिश केकारण नगर निगम वार्ड 45 नया टोला बसगमा में दर्जनों परिवार का घर जलमग्न हो गया है।जिससे आम लोगों का जीना मुहाल हो गया है। मामले में स्थानीय लोगों ने बताया पिछले कई वर्षों से बारिश के समय हम लोगों का घर जलमग्न हो जाता है

,जबकि इसको लेकर पूर्व में भी कई बार वार्ड पार्षद को जानकारी दी गई लेकिन उनके द्वारा कोई पहल नहीं किया गया।वहीं ग्रामीण प्रभु ऋषि,भरत दास,सूरज दास,पिंटू महलदार, सूरज ऋषि आदि ने बताया मुहल्ले के दर्जनों घरों में बरसात का पानी घुस गया है ।

जिसकारण लोगों को अपना घर जाने आने में काफी परेशानी होती है।खासकर रात में सांप,बिछु का घर मे घुस जाने का भय सताता है।जबकि जलजमाव की इस समस्या की जानकारी हमलोगों के द्वारा कई बार निवर्तमान वार्ड पार्षद को दिया गया।लेकिन उनके द्वारा भी कोई समस्या का समाधान नही किया गया।कहने को तो नगर निगम है लेकिन सुविधा काफी खराब है।इससे अच्छा तो ग्रामीण क्षेत्र है ,जहाँ इस तरह की समस्या बहुत कम उतपन्न होती है।वहीं लोगों ने बताया कि नगर निगम के वरीय पदाधिकारी को इस पर संज्ञान लेनी चाहिए,जिससे लोगों को राहत मिल सके।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *