पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़
दुर्गा पूजा को लेकर जहाँ पूर्णिया पूर्व प्रखंड क्षेत्र के रानीपतरा, बेलौरी, दीवानगंज, महेन्द्रपुर, अंदेली हाट सहित विभिन्न जगहों पर दुर्गा पूजा की तैयारी में जुटे हुए हुए हैं। वहीं दुर्गा पूजा के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये मुफस्सिल थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा के नेतृत्व में पुलिस बल लगातार सभी पूजा पंडाल का निगरानी में जुटे हुए हैं। बताते चले कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र में लगभग 11 जगहों पर मां दुर्गा का प्रतिमा स्थापित का पूजा अर्चना किया जा रहा है। साथ हीं कई जगहों पर मेले व धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है
दूसरी ओर अंदेली दुर्गा मंदिर मैदान में बार बालाओं को बुलाकर चैरिटी प्रोग्राम की चर्चा को लेकर अंदेली गांव के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को अवगत करवाया है।आवेदन के माध्यम से कहा गया है कि कुछ लोग सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर बार बोला हूं को बुलाकर अवैध रूप से चैरिटी शो करने का प्रयास में है।जिससे समाज का माहौल खराब होने का संभावना है और कोई अप्रिय घटना भी घटित हो सकती है
साथी कुछ कुछ लोगों ने बताया कि इस तरह का कार्यक्रम से भक्ति भावना में आस्था लगा रखने वाले लोगों को काफी ठेस पहुंचेगी। जिसको लेकर ग्रामीणों द्वारा मामले की जानकारी जिला स्तरीय पदाधिकारी को दी गई है।वहीं पंचायत के मुखिया ने बताया कि किसी प्रकार का चैरिटी प्रोग्राम का आयोजन नही किया जायेगा।साथ हीं उन्होंने बताया गांव के लोगों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है