चोरी करते चोर को ग्रामीणों ने रंगे हाथ दबोचा किया पुलिस के हवाले।

मो० मुस्तकीम / कदवा

कदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत परभेली में बीती रात एक चोर को ग्रामीणों ने परभेली बाजार में चोरी करते रंगे हाथ दबोच लिया। स्थानीय  ग्रामीणों द्वारा घंटों चोर को बंधक बनाकर रखा गया, उसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दिया। 

इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और चोर को अपने साथ गिरफ्तार कर थाना ले आई। वहीं चोरी करते रंगे हाथ धाराएं चोर का नाम मो०उस्मान है जो कि सिकोड़ना का निवासी है।

Leave a Comment