पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़
पूर्णिया के शख्स की प्रशंसा चहुओर हो रही है। वहीं पूर्णिया पुलिस की जमकर किरकिरी भी हो रही है। बाइक चोरी होने के बाद न सिर्फ बाइक मालिक मेहनत कर खुद चोर को पकड़ा बल्कि खुद बाइक भी ढूंढ निकाला।दरअसल मधुबनी धोबिया टोला निवासी रितेश रंजन की ग्लेमर बाइक बीआर 11 वाई 4422 घर के आगे से चोरी हो गई। चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसके बाद समाजसेवी पंकज श्रीवास्तव ने सोशल मीडिया से सहयोग मांगा जिसके बाद सिटीहलचल न्यूज़ ने चोर की तस्वीर सोशल साइट पर डालकर चोर की पहचान करने को कहा। इसी बीच एक यूजर ने चोर की पहँचान महबूब खान टोला निवासी अभिषेक श्रीवास्तव उर्फ गिदरी के रूप में की। बाइक चोर के संबंध में पता चलने के बाद बाइक मालिक और पंकज श्रीवास्तव मधुबनी टीओपी पुलिस के साथ टीओपी पुलिस के साथ बाइक चोर के घर धावा बोला। जहाँ परिजन ने बाइक चोर अभिषेक को नशेड़ी बताया और परिजन के सहयोग से नेवालाल चौक के समीप बाइक चोर को पकड़ा गया।
पुलिस टीम पर हुआ हमला जान बचाकर भागी पुलिस
पुलिस के पकड़ में बाइक चोर आने के बाद चोरी हुई बाइक के संबंध में पूछताछ तो पता चला उसने सोमवार को बाइक श्रीनगर कदगामा निवासी मो.मोफीज को बेच दिया। मो.मोफीज चोरी की बाइक खरीद बिक्री का कार्य करता है। उसके यहाँ भारी मात्रा में चोरी की बाइक होने की भी बात पता चली। वहीं बाइक चोर गैंग का पूरा पता चलने के बाद मधुबनी टीओपी थाना पुलिस की बाछें खिल गई। फिर एक साथ पूरे मोटरसाइकिल चोर गैंग को पकड़ने की योजना बनाई गई। जिसके बाद सोमवार रात्रि मधुबनी टीओपी पुलिस श्रीनगर पुलिस के सहयोग से कदगामा कटवा गाँव में बाइक चोर सरगना मो.मोफीज के घर छापेमारी की। मगर गाँव मे पुलिस घुसते ही करीब 200 लोगो की भीड़ ने पुलिस को चारों तरफ से घेर लिया, जिसमे बड़ी संख्या में महिलाएं भी थी। इसी बीच दोनो थाना की पुलिस के साथ लोगो मे धक्का मुक्की शुरू कर दी। साथ ही पहचान के रूप में ले गए पकड़ाए चोर अभिषेक मिश्रा को पुलिस के चंगुल से लोगो ने छुड़ा लिया। इसके बाद ग्रामीण धीरे धीरे उग्र होते चले गए और पुलिस को बंधक बनाने का प्रयास करने लगी, जिसके बाद किसी तरह दोनो थाना की पुलिस जान बचाकर वहाँ से भागी।
पुलिस के भरोसे न रह खुद किया बाइक बरामद
सोमवार रात्रि इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी मंगलवार को पूर्णिया पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाया। जबकि चोर पकड़ाना तो दूर पुलिस गिरफ्त से चोर को भी अपराधियो ने छुड़ा लिया था। मंगलवार पुलिसिया कार्यवाई से आस लगाए बाइक मालिक औऱ समाजसेवी पंकज श्रीवास्तव कोई मदद न मिलता। बुधवार को एकबार फिर चोर के गाँव झुंनी चौक पर अपने लोगो के साथ चोर के गाँव से आने वाले लोगो पर नजर रखने लगे। उन्हें अंदेशा हो गया हो था कि पुलिस के साथ इतनी बड़ी घटना होने के बाद पुलिस जरूर कार्यवाई करेगी। इसलिए सभी लोग चोरी की बाइक को एक एक कर ठिकाने लगाने लगे थे। इसी बीच 4 अपराधी को बाइक से आते बाइक मालिक ने देख लिया, जिसमें उनकी भी बाइक थी। पास आते ही सभी लोगों ने लपक कर अपनी बाइक को पकड़ लिया। चारो तरफ से लोगो से घिरता देख चोर बाइक छोड़ फरार हो गया। इस तरह बाइक मालिक ने खुद अपनी बाइक को बरामद किया।वहीं बाइक बरामद होने की सूचना पर मधुबनी टीओपी पुलिस बाइक को अपने कब्जे में लेकर थाने चली गई। अब बाइक मालिक को कोर्ट से बाइक का बेल कराना होगा, चुकी घटना के बाद पुलिस केस हो चुका था। मगर जिस तरह समाजसेवी पंकज श्रीवास्तव ने अपनी बहादुरी से बाइक को बरामद किया है उसकी प्रशंसा चहुओर हो रही है