चोरों ने चंडी में एक बंद घर से पांच लाख की संपत्ति उड़ाए

चंडी (नालंदा दर्पण)। चंडी थाना क्षेत्र के सालेपुर के पास माणिकपुर गांव में एक बंद घर में बुधवार की रात्रि चोरों ने घुसकर लगभग पांच लाख की संपत्ति लूट ली। चोरी की रात्रि घर वाले सपरिवार बाहर रिश्तेदार के घर चले गए थे।

Thieves blew up property worth five lakhs from a locked house in Chandi 1चंडी थाना क्षेत्र के माणिकपुर गांव के सुजीत कुमार ने चंडी थाना में आवेदन देकर कहा है कि बुधवार को सपरिवार बाहर गये हुए थे। जब गुरूवार शाम को वापस घर लौटें तो देखा कि घर का दरवाजा टूटा हुआ है।

अंदर जाकर देखा तो‌ स्तब्ध रह गए। ट्रंक का ताला टूटा हुआ है, गोदरेज टूटा पड़ा हुआ है और कुछ समान बिखरा पड़ा है।

चोरों ने गोदरेज में रखे जेवर और कीमती कपड़े सहित अन्य समान पर हाथ साफ कर दिया। सुजीत कुमार के अनुसार चोरों ने लगभग पांच लाख की संपत्ति चोरी कर ली है।

गृहस्वामी ने बताया कि चोरों ने पीछे से सीढ़ी लगाकर घर में घुस गये थे। चोरों में किसी एक का गमछा घर में ही छूट गया है। गांव में अचानक हुई चोरी से गांव वालों की नींद हराम हो गई है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *