पूर्णिया/डिम्पल सिंह
बनमनखी:– नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण के नामांकन के छट्ठे दिन गुरुवार को नगर परिषद बनमनखी के लिए कुल 14 उम्मीदवारों ने नामजदगी के भरचे दाखिल किया.जिसमे मुख्य पार्षद पद से दो,उप मुख्य पार्षद पद से दो सहित पार्षद पद से 10 उमीदवार का नाम शामिल है.इसमें वार्ड सांख्य-4 से मुख्य पार्षद उमीदवार संजना देवी एवं वार्ड नम्बर-8 से मुख्य पार्षद उमीदवार नीलम देवी के अलावा वार्ड नंबर-14 से उप मुख्य पार्षद उमीदवार बीरेंद्र प्रसाद सिंह व वार्ड नंबर -23 से उप मुख्य पार्षद उमीदवार अनिल यादव ने
निर्वाचन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी नवनिल कुमार के कार्यालय में नामांकन पर्चा दाखिल किया.इसके अलाव वार्ड पार्षद पद के लिए वार्ड नम्बर 21 से गौपाल मंडल,वार्ड नम्बर-10 से नाजमा खातून,वार्ड नम्बर 19 से संतोष कुमार यादव, वार्ड नंबर 18 से बिरेंद्र रजक, वार्ड नंबर 21 विपिन कुमार, वार्ड नंबर 23 से अरविंद कुमार चौधरी, वार्ड नंबर 8 से विजय साह, वार्ड नंबर 4 से आरती कुमारी, वार्ड नंबर 10 से फरमुदा खातून,वार्ड नंबर 25 से चुल्हाई ऋषि ने नामांकन पर्चा दाखिल किया.निर्वाचन पदाधिकारी सह एसडीएम नवनिल कुमार ने
बताया कि गुरुवार को बनमनखी नगर परिषद से उप मुख्य पार्षद पद के लिए छह एवं पार्षद पद के लिए 30 उम्मीदवारों के द्वारा नाजीर रशिद कटवाया गया है.बनमनखी नगर परिषद से अब तक तीनों पद के लिए कुल 177 उमीदवारों ने नाजीर रशिद कटवाया है.उन्होंने बताया कि जानकीनगर नगर पंचायत क्षेत्र से अब तक मुख्य पार्षद पद के लिए 5,उप मुख्य पार्षद पद के लिए 2 एवं पार्षद पद के लिए 44 सहित 51 उम्मीदवार ने नाजीर रशिद कटवाया है.