छठ घाटों का निरीक्षण कर मंत्री ने सुज्जित करने के दिए निर्देश

 

IMG 20221029 WA0147  

पूर्णियाँ/रौशन राही

मीरगंज: आस्था का महापर्व छठ को लेकर मंत्री लेशी सिंह, आशीष कुमार बब्बू झा, एसडीओ राजीव कुमार, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी विजय चन्द्रा, अंचलाधिकारी रवि प्रसाद ने धमदाहा अनुमंडल क्षेत्र के दर्जनों छठ घाटों का निरीक्षण किया । इस मौके पर मीरगंज नगर पंचायत अधीन  लिबरी कोशी छठ घाट का औचक निरीक्षण कर साफ साफ सफाई कराया गया एवं स्थानीय समाजसेवी पूनम मुखिया द्वारा छठ घाटों पर दर्जनों तैराक एवं बिजली लाईट की समुचित व्यवस्था करने की बात कही

IMG 20220827 WA0116  

स्थानीय कोचिंग के संचालक गौरव गुप्ता द्वारा लिबरी कोशी छठ घाट के दोनों तरफ विश्रामालय एवं शुद्ध जल व कॉफी की समुचित व्यवस्था की गई । समाजसेवी पूनम मुखिया ने बताया कि पर्व करने वाली श्रद्धालुओं को स्नान के पश्चात वस्त्र बदलने में परेशानी होती थी

IMG 20220402 WA0072  

इस बात को ध्यान में रखते हुए दर्जनों वस्त्र चेंजिंग रूम बनाई गई है ।  साथ ही पर्व का विशेष आनंद के लिए रात्रि भक्ति जागरण की व्यवस्था रखी गई है । कोचिंग संस्थान के संचालक गौरव गुप्ता ने बताया कि मीरगंज मुख्य बाजार से छठ घाट तक बिजली लाइट की व्यवस्था की गई है जिससे छठ घाट तक आने जाने में परेशानी नहीं होगी ।

See also  तेजस्वी अगर लालू यादव के पुत्र नहीं होते तो उनको बिहार में कोई चपरासी भी नहीं रखता, जल्द जेल जाएंगे, BJP विधायक का बड़ा बयान

Leave a Comment