छठ व्रतियों के लिए मंदार स्थित पापहरनी सरोवर सजधज कर हुआ तैयार

बांका/ऋषभ

बाराहाट,बांका ।पूर्व बिहार का सबसे बड़ा पर्व यानी चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है,इसको लेकर छठ व्रति अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को पहला अर्घ्य आज शाम को देंगे। जब की मंदार स्थित पापहरनी सरोवर के चारों तरफ साफ -सफाई के साथ साथ डिजीटल रौशनी का इंतजाम किया गया है

इस वर्ष मंदार आने -जाने वाले छठ व्रतियों को किसी भी प्रकार से दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े,इसके लिए बौसी बीडीओ,बौसी सीओ,बाराहाट बीडीओ,बाराहाट सीओ,बाराहाट राजस्व अधिकारी के साथ साथ बौसी थाना प्रभारी,बाराहाट थाना प्रभारी लगे हुए हैं,छठ महापर्व में श्रद्धालुओ को ध्यान में रखते हुए

पापहरणी सरोवर में एनडीआरएफ गोताखोर की टीम की मुस्तैदी की गई हैं।कोई अप्रिय घटना ना हो इसके लिए कई स्थानों पर पुलिस बलों की भी तैनाती की गई है।मंदार में विषेश निगरानी हेतु प्रशासन के द्वारा कंट्रोल रूम भी बनाया गया है।ताकि हर गतिविधि पर प्रशासन की नज़र रहें।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *