छपरा में चर्चित चांदी लूट कांड का खुलासा, 7 आरोपी गिरफ्तार

छपरा में चर्चित चांदी लूट कांड का खुलासा हो गया है। 7 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 38 किलो चांदी बरामद किया गया है।

घटना सारण जिला के दरियापुर थाना क्षेत्र के मटिहान इलाके का है। जहां महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिला से जेवरात खरीद कर पटना के दानापुर पहुंचे व्यवसायी बंधु मोहन और जितेंद्र जायसवाल एक तयशुदा ऑटो से छपरा के साहेबगंज सोनारपट्टी इलाके के लिए निकले।

इसी बीच मानपुर-गड़खा मुख्यमार्ग पर मटिहान के समीप सुनसान जगह पर दूसरे टेम्पू में सवार अपराधियो ने मोहन जायसवाल, जितेंद्र जायसवाल और जितेंद्र की पत्नी गीता के आंखों पर मिर्ची पाउडर फेंक दिया और उनके ऑटो को ओवरटेक करके रोक लिया।

छपरा में चर्चित चांदी लूट कांड का खुलासा 7 आरोपी छपरा में चर्चित चांदी लूट कांड का खुलासा हो गया है। 7 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 38 किलो चांदी बरामद किया गया है।

उसके बाद जेवर की लूट कर ले लेकिन 1 दिन के अंदर ही पुलिस ने मामले का खुलासा कर लिया।

See also  महापर्व छठ पूजा की देशभर में धूम; कौन है छठी मैया,क्या महत्व है छठ पूजा का, पढ़ें पूरी कहानी

Leave a Comment