भवानीपुर/बमबम यादव
पूर्णियाँ: धमदाहा अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत रामलाल कॉलेज माधव नगर में इंटर 11वीं कक्षा में पंजीयन पपत्र भराया जा रहा है। जिसमें बिहार बोर्ड द्वारा निर्धारित शुल्क से ज्यादा रामलाल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ दीपाली मंडल के द्वारा तय शुल्क से ज्यादा 11वीं कक्षा में अवैध रूप से छात्रों से पैसा वसूला जाता है,वही कई छात्रों ने बताया की अन्य कॉलेज में 485 रुपया लिया जा रहा है, जिसमें कि रामलाल कॉलेज माधव नगर में 11वीं कक्षा में पंजीयन पपत्र में 800 रुपया वसूला जाता है
कॉलेज के दर्जनों छात्रों ने प्रधानाचार्य डॉ दीपाली मंडल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह अवैध रूप से पैसा वसूला जाता हैं, जो कि कही से उचित नहीं है, बिहार बोर्ड ने 11 वीं कक्षा के पंजीयन प्रपत्र भराने में शुल्क 485 रुपया निर्धारित किया गया है। जब कि रामलाल कॉलेज माधव नगर में प्रति छात्रओं से 800 रुपये वसूली कर रहे है
वही कई छात्र संघ के सदस्यों ने मामले को लेकर जाप के जिला छात्र महासचिव रमन कुमार यादव,जाप के छात्र नेता संजीव कुमार उर्फ छैला यादव, एवं अभाविप के प्रदेश सह मंत्री नीतीश कुमार पासवान,आर एल कॉलेज के अध्यक्ष देव कुमार एवं नगर मंत्री बादल भगत सहित ने इस बात को लेकर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ दीपाली मंडल के द्वारा आक्रोश जताते हुए कहा कि छात्रों से इंटर 11वीं कक्षा के पंजीयन पपत्र भरने में अधिक राशि लिए जाने की शिकायत की उच्च स्तरीय जांच की मांग सरकार व शिक्षा प्रशासन से की है।