मनीष कुमार/कटिहार
अभियंत्रण महाविद्यालय में सत्र 2018-22 के अंतिम वर्ष के छात्रों ने परियोजना कार्य के अंतर्गत वर्किंग मॉडल तथा विभिन्न यंत्र तैयार किया है। शहर के हाजीपुर स्थित अभियंत्रण महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने तैयार किया यंत्र। छात्रों के द्वारा बनाए गए यंत्रों के द्वारा किसानों के लिए काफी उपयोगी है। छात्र-छात्राओं ने अपने मॉडल के माध्यम से अपने और अपने प्रधानाध्यापकों के 4 वर्षों का मेहनत का परिचय दिया। छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक मॉडल प्रस्तुत किए जैसे सौर ऊर्जा से संचालित जल यंत्र एवं घास काटने की मशीन विद्युत से संचालित सुगम ई बाइक, जुट एवं अन्य प्राकृतिक रेशों से निर्मित संसाधन।
किसानों के लिए अति उपयोगी के लिए खेतों में खरपतवार काटने की मशीन इत्यादि है। छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने मॉडल के बारे में विस्तार से समझाया। कुछ छात्रों ने ऐसे यंत्र का निर्माण किया है कि जो धरती की उष्मा से किसी कमरे को गर्म या ठंडा कर सकता है। छात्रों द्वारा प्रस्तुत किए गए यंत्रों के प्रयोग से किसान भाई अपने कार्यों को आसान बना सकेंगे। इस मौके पर संस्थान के प्राचार्य डॉ अंजना कुमारी द्वारा सभी मॉडल एवं यंत्रों का निरीक्षण करके उनके परिश्रम की हौसला अफजाई की।
यांत्रिक विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अरविंद प्रसाद, सहायक प्रधानाध्यापक डॉ सूर्य कुमार, डॉ जयंत कुमार, प्रो अजय कुमार, प्रो सुमन कुमार, प्रो हिमांशु कुमार, प्रयोगशाला सहायक राहुल कुमार एवं अन्य विभाग के उपस्थित शिक्षकों ने छात्रों के अथक परिश्रम की सराहना की एवं उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।