जंगल राज, परिवारवाद, पिता को किया याद, भ्रष्टाचार के आरोप, CBI रेड पर, तेजस्वी यादव सदन में खूब बोले

लाइव सिटीज पटना: बिहार विधानसभा में आज डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. डिप्टी सीएम ने अपने 30 मिनट के भाषण में महागठबंधन सरकार, परिवारवाद , जंगल राज, भ्रष्टाचार के आरोप और सीबीआई रेड पर खुलकर बोले. इस दौरान उन्होंने अपने पिता लालू यादव का भी जिक्र किया. नीतीश कुमार का बीजेपी से अलग होने पर तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार ने लोकहित में महागठबंधन के साथ आने का फैसला लिया है. नीतीश कुमार जैसा हिम्मत कोई नहीं दिखाता है. सीबीआई रेड पर निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी जहां भी सत्ता में नहीं होती वहां अपने तीन जमाइयों को आगे करती है. इसमें ईडी, सीबीआई और आईटी (इनकम टैक्स विभाग) शामिल है.

भ्रष्टाचार के आरोप पर तेजस्वी यादव ने कहा कि गुरुग्राम के जिस मॉल को मेरा बताकर CBI रेड की बात कही जा रही है वो मेरा है ही नहीं. वो हरियाणा के भिवानी के कृष्ण कुमार का है. इस मॉल का उद्घाटन बीजेपी के सांसद ने ही किया था. उन्होंने कहा कि भाजपा के साथ हाथ मिला लीजिए तो हरिश्चंद्र. हाथ नहीं मिलाइगा तो रेपिस्ट, क्रिमिनल, भ्रष्टाचारी. वहीं सीबीआई रेड पर तेजस्वी ने कहा कि पूरे देश में जो माहौल है. हर राज्य में जहां विपक्ष की सरकार है या जहां-जहां बीजेपी हारती है या बीजेपी जिससे-जिससे डरती है, वहां अपने तीन जमाई आगे करती है, सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स.

अपने पिता को याद करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू जी देश के पहले मंत्री थे, जिन्होंने घाटे से उठाकर रेलवे को फायदे में पहुंचाया. जिसने देश को फायदा पहुंचाया उसपर छापे पड़ रहे हैं. जो देश की संपत्ति को बेच रहा है उसे कोई कुछ नहीं कर रहा है. उन्होंने कहा कि जो रेलवे को मुनाफा दे रहा है उस पर केस होगा. हम हनीमून पर गए तो लुक आउट नोटिस. लाख हजार करोड़ लेकर भागने वाले मेहुल चोकसी, नीरव मोदी पर कुछ नहीं. वहीं महागठबंधन सरकार पर तारकिशोर के रन आउट वाले बयान पर तेजस्वी ने कहा कि हम लोग क्रिकेटर हैं. ये जो नई जोड़ी है ना ये धमाल मचाने वाली है. नेवर एंडिंग इनिंग खेलेंगे. उन्होंने कहा कि असली पीड़ा वो 2024 का डर है. ये लोग डरते हैं कि हम लोग एकजुट हो जाएं तो संघी लोग भाजपा का सफाया हो जाएगा.

See also  महंगाई के विरोध में कांग्रेस का राजभवन मार्च, रास्‍ते में ही पुलिस ने रोका, हुई नोकझोंक

परिवारवाद पर तेजस्वी ने कहा कि जेपी नड्‌डा जी रीजनल पार्टी खत्म करने की बात करते हैं. तो हम लोगों के पास यहीं उपाय है. हम देश को टूटने नहीं देंगे. झुकने नहीं देंगे. हम सब एक ही परिवार के लोग हैं. हम समाजवादी विचारधारा के लोग हैं. हम लोगों के खेत में आप फसल उगाने का सोच रहे हैं, तो ऐसा नहीं होने देंगे. हमारी पार्टी पुरखों की है, हमारे पास ही रहेगी. वहीं जंगल राज पर तेजस्वी यादव ने कहा कि ये बेचैन हैं. हम भाजपाइयों से जानना चाहते हैं कि ऐसा कौन सा तिलिस्म है, जो ये सत्ता पर रहते हैं तो मंगल राज रहता है. आउट होते ही जंगलराज. बिहार के लिए यह गाली है. यहां क्या हम जानवर बैठे हैं. बिहार के लोगों को जानवर कह रहे हैं. बिहार के सभी 13 करोड़ लोग जानवर हैं. नैरेटिव मत बनाइए।

तेजस्वी यादव के भाषण की मुख्य बातें

हम बिहार के लोग डरने वाले नहीं है, लोकतंत्र के हित में नीतीश कुमार ने लिया फैसला

लालू जी ने रेल मंत्रायल को दिया मुनाफा, गुरुग्राम के मॉल में सीबीआई मार रही रेड, लोग कह रहे हैं तेजस्वी का मॉल

ED, CBI, IT, BJP तीन जमाइयों को आगे करती है’- बोले तेजस्वी

जब मैं विदेश जाता हूं तो बीजेपी मेरे खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करवाती है. वहीं जब नीरव मोदी जैसे लोग भाग जाते हैं तो कुछ नहीं करती

बीजेपी के पास ऐसा कौन सा तिलिस्म है जिससे वे सत्ता में रहते हैं तो मंगलराज रहता है. वहीं सत्ता से बाहर रहते ही जंगलराज आ जाता है.

See also  ठनका गिरने से महिला हुई घायल, एक सर्पदंश का शिकार

The post जंगल राज, परिवारवाद, पिता को किया याद, भ्रष्टाचार के आरोप, CBI रेड पर, तेजस्वी यादव सदन में खूब बोले appeared first on Live Cities.

Leave a Comment