जदयू कार्यकर्ताओं ने निकाला सतर्कता एवं जागरूकता मार्च

बायसी/मनोज कुमार

पूर्णिया: बायसी अनुमंडल मुख्यालय के बायसी पूरब चौक में जदयू के बायसी प्रखंड अध्यक्ष सकीलुर्रहमान की अध्यक्षता में सतर्कता एवं जागरूकता मार्च निकाला गया जिसमें जदयू के दर्जनों कार्यकर्ता शामिल होकर बैनर के माध्यम से भाजपा सरकार को विकास विरोधी बताते हुए सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश का पर्दाफाश करने के लिए प्रखंड स्तरीय सतर्कता एवं जागरूकता मार्च निकाला वहीं प्रेस वार्ता करते हुए जदयू प्रखंड अध्यक्ष शकीलुर्रहमान ने बताया कि भारत के गृह मंत्री अमित शाह पूर्णिया में आकर पूर्णिया वासियों को सौगात देने के स्थान पर जुमलेबाजी करके यहां से चले गए सीमांचल के लोग प्रतिवर्ष आपदा से विस्थापित होते हैं

और लाखों की क्षतिपूर्ति के लिए धर धर की ठोकरें खाते हैं परन्तु अमित शाह इन सभी मुद्दों से भटक कर पूर्णिया में हवाई अड्डा बनने की बात कह कर लोगों के दिल में अपना विरोध पैदा कर दिया चुकी है आज भी पूर्णिया हवाई अड्डा सैनिकों के लिए आरक्षित है आम लोगों के लिए नहीं खुला वही जनार्धन राय ने बताया कि अमित शाह जी आए हैं हमारे क्षेत्र के विषय में कुछ भी समस्या समाधान की बात नहीं रखें जिससे लोगों में काफी आक्रोश भी दिख रही है

इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष सकीलूर रहमान,अब्दुल रसीद, प्रखंड उपाध्यक्ष गोलाम नूरानी जिला सचिव मो तयाबुल प्रखंड महासचिव,माइनुल हक जिला महासचिव,सरपंच महफूज अंसारी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ सचिव ,आरेफा खातून महिला प्रखंड अध्यक्ष,जनार्दन राय मो सकील,हबीबुर्रहमान प्रखंड सचिव, मो साकीर आदि जदयू नेता शामिल थे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *