जदयू ने आरसीपी सिंह के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया

IMG 20220819 WA0087 पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

 पूर्णिया महानगर जनता दल यू की एक आवश्यक बैठक जिला कार्यालय जयप्रकाश नगर में संपन्न हुईl बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह ने कीl इस बैठक में सर्वसम्मति से जदयू के पूर्व राज्यसभा सांसद आर.सी.पी सिंह के खिलाफ एक निंदा प्रस्ताव पारित किया गया l निंदा प्रस्ताव पारित करते हुए पार्टी के जिला प्रवक्ता अमरेंद्र कुमार कुशवाहा ने कहा कि पार्टी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आर.सी.पी सिंह को राज्यसभा सांसद, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह संगठन प्रभारी।जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार की सारी जिम्मेवारी दी गई, इसके बावजूद आरसीपी सिंह जी ने जनता दल यू एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पीठ में छुरा भोंकने का काम किया

IMG 20220812 WA0127 पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

पार्टी के जिला अध्यक्ष अविनाश सिंह ने कहा कि आरसीपी सिंह के कारण ही जदयू 118 सीट से 74 सीट पर और 74 सीट से अभी बिहार विधानसभा में 44 सीट पर पार्टी सिमट गई हैl विगत 2 वर्ष पूर्व भी पूर्णिया महानगर जदयू द्वारा” आरसीपी हटाओ, जदयू बचाओ” का नारा दिया था, काश उसी वक्त पार्टी राज्य सभा सांसद आरसीपी सिंह को पार्टी से निलंबित कर देती तो आज बिहार विधानसभा में जदयू राज्य की सबसे बड़ी पार्टी होती! जिनको पार्टी ने आज तक मान सम्मान ,पद प्रतिष्ठा सब कुछ दिया आज वह केंद्र में मंत्री  बनने के लिए निजी स्वार्थ की पूर्ति हेतु भाजपा की गोद में बैठ गया! जदयू के एक-एक कार्यकर्ता एवं आम आवाम बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  के साथ खड़े हैं 

IMG 20220803 WA0051 पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

इस बैठक में मुख्य रूप से पार्टी के जिला प्रवक्ता अमरेंद्र कुमार कुशवाहा, मीडिया प्रभारी अजय कुमार दास, जिला उपाध्यक्ष भोला चौधरी, जिला उपाध्यक्ष उदय राय, जिला उपाध्यक्ष सुनील सिंह, जिला महासचिव दिलीप दास जिला सचिव संजय रजक, जिला सचिव दिलीप चौधरी, जिला सचिव उमेश दास, गोपाल दास, जिला सचिव मोहम्मद जसीम आलम, जिला कोषाध्यक्ष रंजीत कुमार सिन्हा, कई सेक्टर अध्यक्ष ,वार्ड अध्यक्ष ने निंदा प्रस्ताव में अपना हस्ताक्षर किया और निंदा प्रस्ताव की एक एक कॉपी बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश कुशवाहा जी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह जी को भेजा गया!

See also  घोटाला को लेकर पंचायत सचिव, जेई और लेखपाल के ऊपर कार्रवाई होना तय, मुखिया पर भी गिरेगी गाज

Leave a Comment