पूर्णियाँ/डिम्पल सिंह
बनमनखी:-बुधवार को कृषि उत्पादन बाजार समिति के प्रांगण में जदयू प्रखंड अध्यक्ष चुनाव को लेकर बैठक आयोजित किया गया.चुनाव के दौरान जिला निर्वाची पदाधिकारी हरिप्रसाद मंडल,प्रेक्षक रंजीत पासवान,प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी ब्रजेश मिश्रा के द्वारा दिन के 12:30 बजे चुनाव प्रकिया शुरू किया गया.इस दौरान जदयू प्रखंड अध्यक्ष पद के लिए दो अभियार्थीयों में क्रमशः नीरज कुमार सिंह व शैलेन्द्र कुमार के द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया.बताया गया कि मौके पर एक पक्ष के समर्थकों द्वारा कहा गया कि नीरज कुमार सिंह को निर्विरोध जदयू का प्रखंड अध्यक्ष चुना जाए.जिसके बिरोध में दूसरे पक्ष के गोपाल मंडल ने ने कहा वोटिंग के द्वारा जदयू प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव किया जाए.बताया जा रहा है कि इसी बात को लेकर दोनों पक्ष के कार्यकर्ताओं के बिच तू-तू मैं- मैं होने लगा और बात इस कदर बढ़ गया
कि मारपीट तक कि नोबत आ गया.बताया जा रहा है कि इस दौरान लप्पड़-थप्पड़ के अलावा बेल्ट से भी मारपीट व खूब हाथापाई हुई.जिसका एक विडियो विभिन्न सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.हालांकि प्रभात खबर वायरल वीडियो की पुष्टि तो नही करता है.लेकिन वायरल हो रहे तीन वीडियो में स्पष्ट देखा जा रहा कि गोपाल मंडल को एक व्यक्ति हाथ पकड़ कर खिंच रहा है और कुछ युवक बेल्ट से मार कर भाग रहा है.वीडियो में यह भी कहा जा रहा है कि जदयू किसी एक जाति का पार्टी नही बल्कि सभी जाति धर्म की विचारधारा की पार्टी है.
एक पक्ष के गोपाल मंडल ने पांच लोगों पर लगाया मारपीट का आरोप,थाना में दिया लिखित आवेदन.
चुनाव के दौरान हुई मारपीट के बाद एक पक्ष के गोपाल मंडल द्वारा निवर्तमान जदयू प्रखंड अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह, समेत अन्य पांच लोगों पर मार पीट करने का आरोप लगाते हुए लिखित आवेदन बनमनखी थाना में दिया गया है
दिये गये आवेदन पत्र में उन्होंने कहा कि जदयू प्रखंड कमिटी की बैठक में काझी निवासी अनुप सिंह उर्फ अनुज सिंह,सुधांशु शेखर सिंह,हिमांशु शेखर सिंह,सचिंदानद सिंह आदि बिना चुनाव के नीरज कुमार सिंह को प्रखंड अध्यक्ष बनाना चाहते थे. जिसका विरोध किया तो सभी विपक्षी द्वारा घेर कर मेरे साथ मार पीट किया गया.और जान से मारने की धमकी दी गयी.वहीं दुसरे पक्ष के नीरज कुमार सिंह ने गोपाल मंडल के आरोप को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि चुनाव के दौरान गोपाल मंडल के द्वारा अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया.जिसके वजह से कुछ कार्यकर्त्ता भड़क गया.मामले में दोनो पक्षों को समझा बुझा कर शांत कराते हुए चुनाव को स्थगित कर दिया गया.इस बाबत पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष मैराज हुसैन ने कहा कि मारपीट से संबंधित आवेदन मिला है मामले की जांच कर विधि सम्मत कार्यवाही की जाएगी.