जदयू विधायकों की टूट पर बिहार में सियासी घमासान, जल्द ही JDU-RJD का गठबंधन टूट जाएगा, BJP का दावा

लाइव सिटीज पटना: बिहार में सियासी उलटफेर के बाद उठा सियासी बवंडर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जदयू-राजद और बीजेपी एक-दूसरे पर हमलावर है. इसी क्रम में मणिपुर में जदयू के पांच विधायक बीजेपी में शामिल हुए. इसके बाद से बिहार में सियासी तूफान आया हुआ है. इस मामले पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि जनता सब देख रही है. वहीं जदयू के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने महागठबंधन की सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि बिहार में जल्द ही जदयू-राजद का गठबंधन टूट जाएगा.

बीजेपी नेता सुशील मोदी ने इस सियासी घटनाक्रम को लेकर जदयू पर हमला करते हुए कहा कि मणिपुर में जदयू के पांच विधायक भाजपा में शामिल हुए, राज्य जेडीयू मुक्त हो गया है. उन्होंने कहा कि जदयू के सभी विधायक बीजेपी में शामिल होना चाहते थे. इसमें कुछ भी गलत नहीं है. सुशील मोदी ने आगे कहा कि बहुत जल्द हम बिहार में जदयू-राजद गठबंधन को तोड़ देंगे और राज्य को जदयू मुक्त कर देंगे. उन्होंने कहा कि होर्डिंग और पोस्टर लगाकर कोई भी पीएम नहीं बन सकता है.

बिहार विधानसभा में नेता विपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि उनको लग रहा है कि हमलोगों का अस्तित्व खत्म करने पर लग गए हैं. अभी तो इनके दल (जेडीयू) से बहुत सारे लोग भागेंगे क्योंकि जो अपनी विश्वसनीयता बचा नहीं सके उस दल में लोगों को रहने का कैसे मानसिकता हो सकती है. विजय सिन्हा ने कहा कि उन्होंने विश्वास खो दिया है इसलिए अभी और करामात होगा. बहुत लोग भागेंगे. राष्ट्रवाद के साथ चलेंगे. अभी घबराने की जरूरत नहीं है अभी तो प्रारंभ हुआ है. वहीं पीएम के सवाल पर विजय सिन्हा ने कहा कि जो अपने राज्य में विश्वास खो चुके हैं, अपने ही लोगों के विश्वास पर खरे नहीं उतरे हैं वो देश के विश्वास पर कितना खरा उतरेंगे यह समय बताएगा.

See also  दुखद! Jubin Nautiyal हुए हादसे के शिकार -सिर में आई चोट, कोहनी-पसलियां भी टूटीं…

मणिपुर के सियासी बवंडर मामले के लेकर सीएम नीतीश कुमार ने भाजपा पर निशाना साघते हुए कहा कि बीजेपी किसी दूसरे राज्य में पार्टी के विधायकों को तोड़ रही है. ये क्या स्वभाव है. सभी देख रहे हैं. यह कौन सा स्वभाव है सभी देख रहे हैं. एक नए ढंग का काम किया जा रहा है. यह संवैधानिक काम है क्या, सभी बतावें. उन्होंने कहा कि अगर ऐसे स्थिति में देश की विपक्ष एक साथ जुटकर काम करती है तो परिणाण बेहतर देखने को मिलेगी. वहीं सुशील मोदी के बयान पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि अगर विपक्षी पार्टियां 2024 के चुनाव को लेकर एक मंच पर आ रही हैं तो वह भ्रष्टाचार है. जितने दागी लोग बीजेपी में चले जाएं, वह साफ सुथरे धुले हो जाएंगे. बीजेपी चाहे जितना प्रयास कर लें, लेकिन जेडीयू 2023 में राष्ट्रीय पार्टी बनेगी. उन्होंने कहा कि मणिपुर में जो कुछ हुआ है, वह पूरी तरह से धन बल का प्रयोग है.

The post जदयू विधायकों की टूट पर बिहार में सियासी घमासान, जल्द ही JDU-RJD का गठबंधन टूट जाएगा, BJP का दावा appeared first on Live Cities.

Leave a Comment