जनता दरबार के आयोजन में दो मामलों का हुआ निष्पादन

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

 रौटा थाना परिसर में हर शनिवार की भांति इस शनिवार भी जमीन संबंधित समस्याओं को लेकर जितेंद्र राणा की नेतृत्व में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य रूप से पीएसआई सुधा कुमारी, राजस्व कर्मचारी लालबाबू रजक सहित अंचल के अन्य कर्मी उपस्थित हुए

जनता दरबार में भूमि विवाद से जुड़े चार आवेदन प्राप्त हुए शेष पूर्व से लंबित मामले चले आ रहे थे। उन सभी मामलों को जोड़कर शनिवार को कुल दो फरियादियों की फरीयाद का निष्पादन जनता दरबार में त्वरित किया गया। जनता दरबार मे बारी-बारी से दोनों पक्षों को सुनने के उपरांत मामलों का निष्पादन किया गया

इस दौरान पीएसआई सुधा कुमारी ने बताया कि जनता दरबार में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के लोग जमीन संबंधित विवाद को लेकर पहुंचे थे। सभी फरियादियों को इसी प्रकार जनता दरबार में आकर अपनी समस्याओं का समाधान मिल बैठकर सुलझाना चाहिए। इससे समाज में आपसी सौहार्द बना रहता है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *