जनता दरबार में शिकायत सुन भड़के नीतीश कुमार, DGP की लगा दी क्लास, बोले- तुरंत करें कार्रवाई

लाइव सिटीज, पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सोमवार को जनता दरबार में एक फरियादी की शिकायत सुन पुलिस पर भड़क गये. उन्होंने तुरंत फोन लगा कर डीजीपी की क्लास लगा दी. उन्होंने डीजीपी से कहा कि इस मामले में तुरंत एक्शन लिया जाये.

माह के दूसरे सोमवार को शिक्षा, स्वास्थ्य समेत कई विभागों से जुड़े फरियादी जनता दरबार में सीएम के पास पहुंच रहे हैं. इसी दौरान सुपौल जिले से एक युवक अपनी शिकायत लेकर पहुंचा, जिसे सुनकर मुख्यमंत्री भी चौंक गये. उन्होंने तुरंत DGP को फोन लगा दिया. फरियादी ने बताया कि मेरे पिता एक शिक्षक थे और वे 14 साल से लापता हैं.

सुपौल जिले से जनता दरबार में पहुंचे फरियादी का कहना था कि उसके पिता का 14 साल से अता-पता नहीं है. उसने थाने में मदद की गुहार भी लगाईं थी, लेकिन उसे कहीं से कोई सहायता नहीं मिल पायी. न उसके पिता को ढूंढने की कोशिश की गयी और न ही कोई सरकारी लाभ मिल पाया. इतना सुनते ही सीएम नीतीश चौंक गये. उन्होंने तुरंत DGP को फोन लगा दिया और जल्द से जल्द एक्शन लेने की बात कही.

The post जनता दरबार में शिकायत सुन भड़के नीतीश कुमार, DGP की लगा दी क्लास, बोले- तुरंत करें कार्रवाई appeared first on Live Cities.

See also  पटना हाईकोर्ट ने पटना स्थित जय प्रकाश नारायण एयरपोर्ट,पटना समेत राज्य के अन्य एयरपोर्ट के मामले पर सुनवाई की

Leave a Comment