जनधन खाताधारकों की बल्ले बल्ले! अब हर माह मिलेंगे 1,000 रुपये, जानिए कैसे?

न्यूज़ डेस्क : इन दिनों गरीब और जरूरतमंदों के हित में कई योजनाएं सरकार द्वारा चलाई जा रही है। इसमें से जन धन (Jandhan Account) योजना जरूरतमंदों के लिए काफी लाभदायक साबित हुआ। ऐसे में जनधन खाताधार के लिए एक और अच्छी खबर है। सरकार के द्वारा इस योजना के तहत एक हजार रुपये प्रति महीने खाता में दिया जा रहा है। आपका जनधन खाता है तो जांच लें कि पैसा आया की नहीं। इस योजना के पीछे एक मात्र उद्देश्य गरीबों को आर्थिक मदद पहुंचाना है। सभी जनधन खाताधारक यदि इसका लाभ उठाते हैं तो उनकी आर्थिक वृद्धि के साथ साथ देश की भी प्रगति तय है।

मिलता है 10,000 का लाभ :

मिलता है 10,000 का लाभ : मालूम हो कि जन धन खाते के तहत आपके खाते में जीरो बैलेंस होने पर भी आपको बैंक से 10,000 रुपये तक की आर्थिक सहायता मिलेगी। इस खाते पर बैंक सरकार की ओर से ग्राहकों को 10,000 रुपये की ओवरड्राफ्ट सुविधा प्रदान करता है।

2000 रुपये बिना किसी शर्त के मिलेंगे :

2000 रुपये बिना किसी शर्त के मिलेंगे : पहले ग्राहकों को बैंक की ओर से केवल 5000 रुपये तक के ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाती थी, परंतु बाद में इसे बढ़ाकर 10,000 कर दिया गया। इसके साथ ही आप 2000 रुपये तक के ओवरड्राफ्ट की सुविधा बिना किसी शर्त प्राप्त कर सकतें हैं।

See also  फलका थाना में मारपीट व 75000 हजार रुपया छिंतई को लेकर 7 लोगों के विरुद्ध पीड़िता ने दर्ज करवाया मामला

3000 रुपये पेंशन मिलेगी :

3000 रुपये पेंशन मिलेगी : ग्राहक सुविधाजनक जन धन खाते के लिए श्रमिक श्रम धन खाते की सुविधा का भी लाभ उठा सकते हैं। इसके तरह 60 वर्ष की आयु वालों को 3000 रुपये पेंशन राशि भी मिलती है।

6 महीने पुराना खाता होने पर ही मिलेगा यह लाभ :

6 महीने पुराना खाता होने पर ही मिलेगा यह लाभ : आपको बातादें कि 6 महीने पुराना खाता होने पर बैंक ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाती है। इसके बाद ही ओवरड्राफ्ट 10,000 रिपये प्राप्त कर पाएंगे। 6 महीने से नए खाते में केवल 2000 रुपये तक के ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलेगी।

कहां खुलवाएं खाता :

कहां खुलवाएं खाता : यदि आपने अभी तक यह खाता नहीं खोला है तो आप इस आधिकारिक वेबसाइट pmjdy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही आप किसी भी बैंक में जाकर यह खाता खोल सकते हैं।

Leave a Comment