जनप्रतिनिधि की शिकायत पर एमओ ने किया जांच, कार्रवाई का दिया निर्देश।

 

IMG 20220909 WA0032  

मो‌० मुस्तकीम / कदवा ।

कदवा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जाजा पंचायत के वार्ड संख्या 8 में स्थानीय जनप्रतिनिधि की शिकायत पर कदवा प्रखंड के आपूर्ति पदाधिकारी अरविंद सिंह ने जनवितरण प्रणाली विक्रेता राम प्रकाश राय के खिलाफ गांव पहुंचकर मामले की जांच किया। दरअसल स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने एमओ को जन वितरण प्रणाली विक्रेता राम प्रकाश राय पर अनाज वितरण में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया था, इस दौरान जांच करते हुए पदाधिकारी ने कई खामियां पाई।

IMG 20220803 WA0018  

 वही सभी खामियों को जल्द से जल्द दूर करने का निर्देश दिया गया वहीं जांच के उपरांत आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि पूरे मामले की पूरी तरह से जांच करते हुए कार्रवाई भी की जाएगी। वहीं स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि साकिर रजा ने बताया कि जन वितरण प्रणाली के विक्रेता राम प्रकाश राय से स्थानीय ग्रामीण पूरी तरह से परेशान हो चुके थे, क्योंकि उसके द्वारा एक तो अनाज देने में काफी गड़बड़ी की शिकायत आ रही थी। 

IMG 20220727 WA0041  

जिसको लेकर कई बार उनको कहा भी गया मगर उनके द्वारा लगातार गरीबों को दिए जाने वाले राशन में कटौती की जा रही थी, तो कुछ लोगों से ज्यादा पैसा लिया जा रहा था। जिसको लेकर विक्रेता के खिलाफ शिकायत की गई थी। वहीं उन्होंने बताया कि गोदाम का निर्माण भी अवैध रूप से किया गया है।

See also  आमसभा आयोजन कर वार्ड सचिव पद का हुआ चयन

Leave a Comment