जनप्रतिनिधि की शिकायत पर एमओ ने किया जांच, कार्रवाई का दिया निर्देश।

 

मो‌० मुस्तकीम / कदवा ।

कदवा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जाजा पंचायत के वार्ड संख्या 8 में स्थानीय जनप्रतिनिधि की शिकायत पर कदवा प्रखंड के आपूर्ति पदाधिकारी अरविंद सिंह ने जनवितरण प्रणाली विक्रेता राम प्रकाश राय के खिलाफ गांव पहुंचकर मामले की जांच किया। दरअसल स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने एमओ को जन वितरण प्रणाली विक्रेता राम प्रकाश राय पर अनाज वितरण में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया था, इस दौरान जांच करते हुए पदाधिकारी ने कई खामियां पाई।

 वही सभी खामियों को जल्द से जल्द दूर करने का निर्देश दिया गया वहीं जांच के उपरांत आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि पूरे मामले की पूरी तरह से जांच करते हुए कार्रवाई भी की जाएगी। वहीं स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि साकिर रजा ने बताया कि जन वितरण प्रणाली के विक्रेता राम प्रकाश राय से स्थानीय ग्रामीण पूरी तरह से परेशान हो चुके थे, क्योंकि उसके द्वारा एक तो अनाज देने में काफी गड़बड़ी की शिकायत आ रही थी। 

जिसको लेकर कई बार उनको कहा भी गया मगर उनके द्वारा लगातार गरीबों को दिए जाने वाले राशन में कटौती की जा रही थी, तो कुछ लोगों से ज्यादा पैसा लिया जा रहा था। जिसको लेकर विक्रेता के खिलाफ शिकायत की गई थी। वहीं उन्होंने बताया कि गोदाम का निर्माण भी अवैध रूप से किया गया है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *