जनवितरण प्रणाली में अरवा के जगह उसना चावल आवंटन को लेकर मंत्री को सौंपा आवेदन

 

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

 पूर्णिया पूर्व प्रखंड क्षेत्र के जनवितरण प्रणाली दुकान में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना एवं गरीब कल्याण योजना के तहत कार्डधारी को अरवा चावल के जगह उसना चावल का आवंटन को लेकर प्रखंड प्रमुख जियाउल हक व उप प्रमुख ललन सिन्हा ने  खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह को आवेदन सौंपा है।उन्होंने आवेदन के माध्यम से कहा है कि इस क्षेत्र के गरीब लोगों का खान पान उसना चावल है।जबकि लोगों को अरवा चावल मुहैया करवाया जा रहा है

सभी गरीबों को जनवितरण प्रणाली द्वारा उसना चावल मुहैया करवाया जाए। प्रखंड प्रमुख जिया उल हक ने कहा कि पूर्णिया पूर्व प्रखंड क्षेत्र में सभी जन वितरण प्रणाली की दुकानों पर अरवा चावल का वितरण किया जाता है जो लोग पसंद नहीं करते हैं और उस अरवा चावल को उपयोग नहीं कर के उसे बिचौलियों के हाथ बेच देते हैं। इसलिए हम लोगों ने खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह से मुलाकात कर जन वितरण प्रणाली की दुकानों में उसना चावल वितरण करने की मांग की है

और उन्होंने आश्वस्त किया है कि इसके लिए वह प्रयासरत है जल्द ही उपभोक्ताओं को उसना चावल मुहैया कराया जाएगा।बताते चले कि जनवितरण प्रणाली द्वारा अरवा चावल मुहैय्या करवाने से लोग चावल खाना पसंद नही करते हैं।ज्यादातर लोग अरवा चावल को बिचौलियों के हाथों बिक्री कर लेते हैं।ऐसे में पूर्णिया पूर्व क्षेत्र में अरवा चावल की कालाबजारी चरम पर है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *