जनादेश से विश्वासघात के आरोप पर भाजपा ने सरकार के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन

मनीष कुमार/ कटिहार।

 समाहरणालय के मुख्य द्वार पर भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष लक्खी प्रसाद महतो के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा सरकार के विरोध में जनादेश से विश्वासघात के आरोप पर किया। इस धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में मुख्य रूप से बिहार सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद,कोढ़ा विधायक कविता पासवान, प्राणपुर विधायक निशा सिंह,विधान पार्षद अशोक अग्रवाल,पूर्व केंद्रीय मंत्री निखिल कुमार चौधरी,जिला प्रभारी प्रफुल्ल रंजन वर्मा, सहित कई दिग्गज नेताओं ने इस धरना प्रदर्शन में हिस्सा लिया। 

वहीं पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद ने संबोधित करते हुए कहा कि ऐसा कोई सगा नहीं है जिसे नीतीश कुमार ने ठगा नहीं है। प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति बनने के अभिलाषा में एनडीए की जो सरकार बिहार का चौमुखी विकास कर रही थी, उसको छोड़कर जंगलराज की ओर बिहार को ले जाने का काम नीतीश कुमार ने राजद से मिलकर किया है। जो जनादेश 2020 में एनडीए गठबंधन को मिला था, उस जनादेश से विश्वासघात कर नीतीश कुमार ने जो काम किया है उसको बिहार की जनता कभी माफ नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि 2024 में भी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही होंगे। 

इस महाधरना को संबोधित करते हुए विधान पार्षद अशोक अग्रवाल ने कहा कि नीतीश कुमार ने सिर्फ बिहार की जनता को ही नहीं ठगा है, बल्कि अपने दल के नेताओं के साथ भी उन्होंने हमेशा छल किया है। उन्होंने कहा कि 2024 में किसी भी तरह का प्रधानमंत्री के लिए कोई वैकेंसी नहीं है इसलिए नीतीश कुमार अपने मन से या ख्याल निकाल दें कि वह कभी प्रधानमंत्री बन सकेंगे। भाजपा जिला अध्यक्ष लक्खी प्रसाद महतो ने कहा कि बिहार की जनता भी समझ चुकी है कि नीतीश कुमार कुर्सी कुमार, पलटू राम,अहंकारी और विश्वासघाती है। जिसे आने वाले चुनाव में जनता जरूर सबक सिखाएगी। भाजपा जिला प्रभारी प्रफुल्ल रंजन वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि देश की विभिन्न एजेंसियां लालू परिवार के दरवाजे पर बैठी है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी होने की संभावना हैं। तब यही जनता उनके साथ-साथ आपसे भी इसका हिसाब मांगेगी तब आप किस को दोषी ठहराएंगे।  यह वक्त बताएगा या आप बताएंगे। 

इस बैठक में मुख्य रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष लक्खी प्रसाद महतो, रालोसपा जिला अध्यक्ष मोहम्मद जाहिद, पूर्व विधान पार्षद राजवंशी सिंह, जिला प्रभारी प्रफुल्ल रंजन वर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्र भूषण ठाकुर, मनोज राय, जिला उपाध्यक्ष बबन कुमार झा, कैलाश सिंह, भारती देवी, छाया तिवारी, दिनेश्वर मंडल, जिला महामंत्री वीरेंद्र यादव, दिलीप वर्मा, राम नाथ पांडे, जिला मंत्री मुकेश पोद्दार, ओम प्रकाश यादव, जिला मीडिया प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, युवा मोर्चा अध्यक्ष सौरभ मालाकार, महिला मोर्चा  अध्यक्ष सीमा झा, किसान मोर्चा के अध्यक्ष शिव शंकर सिंह, अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष मोहम्मद इफ्तेखार आलम, अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष मुकेश पासवान, दिनेश मोहन ठाकुर, शिव शंकर सरकार, संजय गुप्ता, इंद्रजीत सिंह, रविंद्र पोद्दार, राजेश दास, नरेश मंडल, अजय दास, अरुण सिंह, शेखर जयसवाल, प्रियंका सिंह, मनोज झा, सुरेश शर्मा, मिथिलेश सिंह, प्रकाश रंजन, गौतम महतो, गुड्डू यादव, राघवेंद्र सिंह, विजय सिंह, पप्पू चौबे समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने इस महाधरना में शामिल होकर सफल बनाया।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *