सुधांशु शेखर/ सिटी हलचल न्यूज़
फलका प्रखंड में जन्माष्टमी मेले की तैयारी जोर शोर से की जा रही है। मेले में लगने वाले झूले और दुकानों का लगना शुरू हो गया है। 20 अगस्त को जन्माष्टमी मेले का उद्घाटन होगा। मेले को लेकर बताया गया है की पिछली बार लगे मेले से भी बड़ा मेला इस बार लगेगा। मालूम रहे की फलका प्रखंड के रहटा में कई वर्षों से जन्माष्टमी के अवसर पर मेला का आयोजन होता आ रहा है। इस मेले का इंतजार हर किसी को रहता है।
19 अगस्त से लेकर 22 अगस्त तक जन्माष्टमी मेला रहेगा। जिसमें कई तरह के झूले, सांस्कृतिक कार्यक्रम, विभिन्न प्रकार के खिलौने व अन्य सामग्रियों की दुकानें लगेगी। मेला लगाने का कार्य जारी है। कई चीजें लग चुकी हैं। जन्माष्टमी पूजा पंडाल भी बनकर तैयार है। तैयारियां अब अंतिम चरण में है। 19 अगस्त की रात्रि में मेले का उद्घाटन होगा। जिसको लेकर फलका ही नहीं बल्कि आसपास रहने वाले सभी लोगों को मेले का बेसब्री से इंतजार है।
खासकर बच्चों के लिए यह मेला बहुत होता है। मेले को लेकर लोग उत्साहित हैं। कोरोना के दो साल में लोग सैर सपाटा मनोरंजन नहीं कर पाए थे। अब जन्माष्टमी मेला उनके लिए मनोरंजन का बड़ा पैकेज लेकर आ रहा है। यही वजह है कि लोग मेला का लुफ्त उठाने के लिए एक-एक दिन गिन रहे हैं।