जन अधिकार युवा परिषद का बैठक गांधी मैदान में किया गया जिसमें दर्जनों साथी को प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया

गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट

गया- शहर के ऐतिहासिक गांधी मैदान के मंडप में जन अधिकार युवा परिषद का एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश उपअध्यक्ष गोपाल प्रसाद यादव ने की। जन अधिकार युवा परिषद के जिला अध्यक्ष संतोष लाल यादव जी ने गया जिला के दर्जनों प्रखंड अध्यक्ष का मनोनयन किया, साथ ही साथ आगामी सितंबर महीने में जन अधिकार पार्टी का मंथन स्विर का आयोजन किया गया बोधगया में उसपे भी चर्चा किया गया, आदरनीय पप्पू यादव जी भी मंथन शिवीर में मौजुद रहेंगे, नए प्रखंड का नाम इस प्रकार है : डोभी रविन्द्र कुमार, बाराचट्टी  विनोद यादव, मोहनपुर रौशन यादव, फतेहपुर रवि कुमार, कोच अमित सिंह, गुरारू विपिन कुमार सिंह, आमस चंदन कुमार, बोधगया कौशल यादव, बथानी सुबोध कुमार, डुमरिया  सुजीत यादव, बांकेबजार विनेश दास जी को बनाया गया है। इस मौके पर सैकड़ो कार्यकताओं मौजुद थे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *