कोढ़ा /शंभु कुमार
कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के दक्षिणी सिमरिया पंचायत के जालिम मेहता उर्फ जितेंद्र मेहता ने प्रशासन से उनके जमीन पर जबरन बलपूर्वक पक्की सड़क बनाने से रोकने हेतु आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। जालिम मेहता एवं उनके परिजनों ने बताया कि लगभग 10 वर्ष पूर्व भूत पूर्व मुखिया विश्वनाथ सिंह प्रतिनियुक्त प्रतिनिधि द्वारा बलपूर्वक आधा अधूरा कच्चा रास्ता उनके जमीन में निर्माण कराया गया था।
वर्तमान में जिला परिषद योजना अंतर्गत उसी सड़क को जबरन जिला परिषद अध्यक्ष के ससुर विश्वनाथ सिंह एवं उनके प्रतिनिधि द्वारा पक्की सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। सड़क की नापी कराकर निर्माण कराने हेतु कहने पर जान से मारने और झूठे केस में फंसाने की धमकी दी जाती है। जिससे इन लोगों के द्वारा खतरा का भय बना हुआ है।
जालिम मेहता ने जिला परिषद कार्यालय, जिला पदाधिकारी, जिला आरक्षी अधीक्षक, जिला कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी कोढा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं निर्माण विभाग को आवेदन देकर सड़क की नापी कर सड़क बनाने की गुहार लगाई है।