जब गुस्से में लाल Aishwarya Rai ने अभिषेक बच्चन को कर दिया था बैडरूम से बाहर- वजह ऐसा की कोई पत्नी नहीं करेगी बर्दाश


डेस्क : बॉलीवुड इंडस्ट्री में बहुत सारी जोड़ियां है, लेकिन अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की जोड़ी सबसे यूनिक समझी जाती है। बता दें कि दोनों के बीच में जनता के आगे कभी मनमुटाव जैसी स्थिति नहीं बनी। यदि बनी भी है तो वह सुर्ख़ियों में नहीं आई। बता दें कि एक बार अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय का घरेलु विवाद हो गया था, जिसके बाद अभिषेक बच्चन को कमरे के बाहर 2 रात काटनी पड़ी थी।

एक बार अभिषेक बच्चन ने ऐसी हरकत कर दी थी जिसकी वजह से ऐश्वर्या राय ने उनसे दो रात तक बात नहीं की थी। बता दें कि उस वक्त ऐश्वर्या राय गुस्से से लाल हो गई थी। यह घटना साल 2014 की है, जब अभिषेक बच्चन कबड्डी प्रो के सिलसिले में चेन्नई गए हुए थे।

जब वह चेन्नई की सत्यभामा यूनिवर्सिटी में पहुंचे तो उनकी मुलाकात यूनिवर्सिटी के संस्थापक से हुई थी। यूनिवर्सिटी के संस्थापक ने सारी ट्रॉफी फर्श पर राखी हुई थी। यह नजारा देख अभिषेक बच्चन ने पूछा था कि आपने यह सारी ट्रॉफी फर्श पर क्यों रखी हैं।

यह देख अभिषेक बच्चन को एहसास हुआ था कि इंसान को कभी भी अपना घमंड सर पर नहीं चढ़ाना चाहिए। ऐसे में उन्होंने अपने कमरे पर जाकर सारी ट्रॉफी फर्श पर रख दी थी, जैसे ही ऐश्वर्या कमरे में घुसी तो उनको नजर आया कि फर्श पर सभी तरह की ट्रॉफी बिखरी हुई हैं। यह नजारा देखकर वह गुस्से से लाल हो गई थी। इसके बाद ऐश्वर्या ने तुरंत अभिषेक को कमरे से बाहर कर दिया था और करीब 2 रात तक अभिषेक कमरे से बाहर ही रहे थे, लेकिन यह मामला धीरे-धीरे ठंडा हो गया।

[rule_21]

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *