जब डिप्‍टी सीएम तेजस्‍वी यादव बोले- कभी मैं भी था फिट, शादी के बाद हो गया मोटा

लाइव सिटीज, पटना: राष्‍ट्रीय खेल दिवस के मौके पर 29 अगस्‍त को बिहार की राजधानी पटना में खिलाड़ियों को सम्‍मानित करने के लिए एक समारोह का आयोजन किया गया था. इस मौके पर उपमुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव ने खेलकूद के क्षेत्र में प्रदेश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को सम्‍मानित किया. बिहार राज्‍य खेल सम्‍मान-2022 के मौके पर बिहार के डिप्‍टी सीएम ने कहा कि वह भी कभी स्‍पोर्ट्समैन हुआ करते थे. उस दौरान वह फिट भी थे, लेकिन शादी के बाद वह मोटे हो गए हैं. तेजस्‍वी ने रचेल उर्फ राजश्री के संग वैवाहिक बंधन में बंधे हैं. बिहार राज्‍य खेल सम्‍मान समारोह के मौके पर प्रदेश सरकार की ओर से 211 खिलाड़ियों को सम्‍मानित किया गया.

पटना में खेल सम्मान समारोह में तेजस्वी जब संबोधन करने पहुंचे तो उन्होंने मंच से भाषण की शुरुआत में ही कहा कि वह भी एक खिलाड़ी रहे हैं, इसलिए यहां आकर बेहद खुशी महसूस हो रही है. जब वह खेलते थे तब भी उन्हें मलाल रहता था कि बिहार में क्रिकेट का कोई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट नहीं हो रहा, बिहार क्रिकेट से लोग सामने नहीं निकलकर नहीं आ रहे हैं, जबकि टैलेंट भरपूर है. ऐसे में अब जब वह सरकार में हैं तो उनका प्रयास है कि बिहार में खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का पूरा मौका मिले और उन्हें आगे बढ़ने का पूरा अवसर भी मिले. इसके लिए वो पूरी कोशिश करेंगे.

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार खेल प्राधिकरण का नारा है कि ‘खेल रहा है बिहार जीत रहा है बिहार’ तो उन्होंने भी 2024 के लिए नारा दिया है ‘करे के बा, लड़े के बा और जीते के बा..’ तेजस्वी ने खिलाड़ियों सो कहा कि आप लोग खेल में जीत हार की चिंता मत किजीए, एक दम खुले दिमाग से खेलिए और अपना बेस्ट देने की कोशिश किजीए, तभी आप सफल होंगे. जीत हार के बारे में मत सोचीये. बिहार के लिए गर्व की बात है कि प्रदेश के खिलाड़ी गोल्ड मेडल ला रहे हैं.

See also  शाह फैसल पर अपराधियों ने किया हमला, थाना में मामला दर्ज।

The post जब डिप्‍टी सीएम तेजस्‍वी यादव बोले- कभी मैं भी था फिट, शादी के बाद हो गया मोटा appeared first on Live Cities.

Leave a Comment