जब Malaika Arora ने चलती ट्रेन की थी ऐसी हरकत, की बहने लग गया था खून


डेस्क : बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस Malaika Arora आज अपना 50वां बर्थडे मना रही हैं। एक्ट्रेस ने इस इंडस्ट्री में बहुत लंबा सफर तय किया है। आज Malaika Arora फिल्मों में खास नजर नहीं आतीं और अपनी पर्सनल लाइफ व फिटनेस को लेकर सु्र्खियों में रहती हैं, एक वक्त ऐसा था जब एक्ट्रेस फुल डेडिकेशन के साथ हर परफॉर्मेंस में जान डाल देती थीं।

Malaika Arora ने साल 1998 की फिल्म ‘दिल से’ गाने पर बहुत ही जोरदार डांस किया था जिसकी वजह से वह चर्चा में आ गई थीं। मलाइका अरोड़ा ने इस सॉन्ग में अपनी पूरी जान झोंक दी थी। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि ट्रेन खूब जोर से चल रही थी और वह कई बार लड़खड़ा कर गिरी थीं। वह हवा के दबाव की वजह से राइट लेफ्ट छूलती रहती थीं।

काम की बात की जाए तो Malaika Arora आज 50 की उम्र की हैं और वह सुपर फिट हैं। वह जिम, योग और अन्य तरीकों से इस उम्र के पड़ाव में भी जबरदस्त फिट हैं। मलाइका अरोड़ा पिछले काफी वक्त से अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं, वह उनके साथ लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं। दोनों सोशल मीडिया पर रोजाना साथ में तस्वीरें भी शेयर करते रहते हैं, जिससे वह खूब सुर्खियां बटोरती हैं।

[rule_21]

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *