पूर्णियाँ/डिम्पल सिंह
बनमनखी थाना अंतर्गत जीवचपुर में जमीनी विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट में 1 की मृत्य हो गई तथा उसी पक्ष के 3 और व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों तथा शव को पूर्णियाँ के सदर अस्पताल लाया गया था।
गौरतलब है कि विवादित जमीन पर पहले से ही धारा 144 लागू थी। मारपीट की घटना तब शुरू हुई जब मृतक रंजीत दास अपने पिता ज्ञानी दास और भाई संजीत एवं बसंत दास विवादित जमीन पर फसल बोआई के उद्देश्य से जोत के लिए गए क्योंकि आरोपी पक्ष पहले ही विवादितजमीन पर घर बना चुके थे। उनपर कोई प्रशासनिक कार्रवाई नहीं हुई थी। पीड़ित पक्ष अपने हिस्से की जमीन पर गए थे लेकिन आरोपी पक्ष के सुबोध दास, सुभाष दास एवं अन्य अपने अपने पुत्र एवं परिवार के महिला सदस्यों के साथ लोहे के रॉड और लाठी डंडे से हमला कर दिया।
मरने वाले के सिर पर रॉड से वार किया गया था और घायलों के भी सिर पर ही गंभीर चोटें हैं तथा एक का हाथ भी टूटा है। घायलों के मुताबिक आरोपी पक्ष आग्नेयास्त्र से भी लैस थे। वही घटना की खबर पाकर पुलिस घटनास्थल पर जाकर शव को पोस्टमार्टम हेतु पूर्णिया भेज दिया वही आरोपियों के धरपकड़ में जुट गई है।