जमीन पर कब्जे के विवाद में चली गोली,दो ट्रैक्टर व एक स्कार्पियो जप्त

 

IMG 20221107 WA0061  

पूर्णियाँ/डिम्पल सिंह

बनमनखी:-बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत रामनगर फरसाही मिलिक पंचायत में सोमवार को जमीन पर कब्जा लिए आये अपराधियों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग की गई.फायरिंग की सूचना पर जैसे हीं बनमनखी पुलिल घटना स्थल पर पहुची सभी अपराधी स्कार्पियो पर सवार होकर भाग निकले.बताया गया कि जिस दो ट्रेक्टर से खेत को जोता जा रहा था उसे खेत में हीं छोड़कर फरार हो गया.जिसे पुलिल द्वारा जप्त कर लिया गया.

IMG 20220730 WA0017  

इधर बनमनखी पुलिल द्वारा भाग रहे हाथियबन्द कब्जाधारी का काफी दूर तक पीछा किया गया.लेकिन इस दौरान सभी कब्जाधारी ने पुलिस की दबिश को देखते हुए बथनाहा गांव के समीप स्कार्पियो को बीच सड़क पर छोड़कर मौके से फरार हो गया.जहां बनमनखी पुलिस के द्वारा स्कार्पियो को जप्त कर थाना ले जाया गया.घटना के बाद जीवछपुर वार्ड नंबर- 1 निवासी पीड़ित शनिचर ऋषि पिता स्व जियालाल ऋषि ने बनमनखी थाना में लिखित आवेदन देकर कार्यवाही की मांग किया है.दिए गए आवेदन में उन्होंने पुलिस को बताया कि सोमवार को करीब तीन बजे उनके घर पर गांव के हीं सुमन दास पिता स्व. राजेश्वर दस 25-30 लोगों के साथ अचानक आया और जमीन छोड़ देने की धमकी देने लगा.इसी दौरान उनके द्वारा फायरिंग करते हुए मेरे खेत पर दो ट्रेक्टर से जोतने लगा. इस दौरान डराने के लिए बीच बीच मे फायरिंग करते रहे.उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी बनमनखी थाना को दिया गया.इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर बनमनखी पुलिस पहुची.

IMG 20220803 WA0019  

वही आवेदक शनिचर ऋषि ने कहा कि इस घटना में संलिप्त आठ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बनमनखी थाना अध्यक्ष मेराज हुसैन ने कहा कि अवैध रूप से जमीन पर कब्जा करने पहुंचे लोग पुलिस के पहुंचते ही दो ट्रेक्टर व एक स्कार्पियो छोड़ फरार हो गया सभी वाहन को जप्त कर बनमनखी थाना लाया गया है. आवेदक के आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.

See also  कर्पूरी भवन का एग्रीमेंट रद्द,1 सप्ताह के टाउन हॉल खाली करने का निर्देश

Leave a Comment