पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़
जयप्रकाश समाज सेवा संस्थान में महान समाजवादी चिंतक विचारक और संपूर्ण क्रांति के प्रणेता लोकनायक जयप्रकाश नारायण की पुण्यतिथि मनाई गई। सर्वप्रथम उनके आदम कद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देने का काम किया गया। इस अवसर पर संस्थान के सचिव कुमार उत्तम सिंह और संयुक्त सचिव गौतम वर्मा ने कहा की लोकनायक का संपूर्ण जीवन संघर्ष में रहा है। उन्होंने अपने जीवन से यह सीख दिलाने का काम किया की सत्ता के बगैर भी समाज सेवा और राष्ट्र सेवा कैसे की जा सकती है
लोकनायक के जीवन को कई रूप में आप देख सकते है एक स्वतंत्रता सेनानी के रूप में भूदान आंदोलन के प्रणेता के रूप में और संपूर्ण क्रांति के मसीहा के रूप में उनके विषय में राष्ट्रकवि दिनकर जी कहते हैं कहते हैं जयप्रकाश उसको जो मरण से नहीं डरता है ज्वाला को बुझते देख कुंड में स्वयं कूद पड़ता है लोकनायक हमेशा अहिंसा परमो धर्मा के रास्ते पर चलें उन्होंने नीतीश सिद्धांत और विचारधारा से कभी समझौता नहीं किया
वह युवाओं के लिए हमेशा प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे उनके जीवन से प्रेरणा लेकर देश की सच्ची सेवा की जा सकती है, जब जब देश में आंदोलन की चर्चा होगी। लोकनायक अग्रणी पंक्ति के सबसे बड़े योद्धा होंगे। इस अवसर पर कुमार उत्तम सिंह गौतम वर्मा, सुजीत कुमार, अमित यादव, रिंटू मुरमुर, आकाश कुमार संजय कुमार के साथ बड़ी संख्या में छात्र नौजवान थे।