जल जीवन हरियाली अभियान मे पूर्णिया जिला बिहार में प्रथम स्थान पर

IMG 20221122 WA0128 पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़

पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़

जल जीवन हरियाली अभियान मे पूर्णिया जिला को 66.44 अंक  हासिल कर बिहार की रैंकिंग में प्रथम  स्थान प्राप्त किया है।बता दे कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिले में 7 जनवरी  2020 को जल जीवन हरियाली मिशन अंतर्गत धमदाहा प्रखंड के पंचायत रूपसपुर  खगहा में जल जीवन हरियाली परिसर  का शुभारंभ किया था। इस अभियान  में मंत्री ,विधायक एवं स्थानीय  जनप्रतिनिधियों द्वारा उक्त कार्यक्रम  में  भाग लिया और स्थानीय लोगों को भी  इससे जुड़ने के लिए प्रेरित किया  गया। जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा संबंधित विभागीय पदाधिकारियों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर लोगों में जन जागरूकता के लिए कार्य योजना के तहत गहन प्रचार प्रसार किया गया

IMG 20220907 WA0173 पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़

जीविका द्वारा भी उक्त अभियान में प्रखंड एवं पंचायत स्तर तक दीदी की नर्सरी की स्थापना कर पौधारोपण हेतु पौधों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई। जिसके फलस्वरूप जिला में निजी भूमि पर उत्तरजीविता का 90% से अधिक है। वही रेन वाटर हार्वेस्टिंग के लिए ग्रामीण  विकास विभाग नगर विकास एवं आवास विभाग शिक्षा विभाग स्वास्थ्य विभाग पंचायती राज विभाग एवं भवन निर्माण तथा संबंधित विभागों द्वारा इसमें कार्य बेहतर किया गया है। जिसके कारण जिला की प्रगति अच्छी रही है

IMG 20220402 WA0072 पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़

बता दे कि जिला के वन क्षेत्र में अनुमानता:-0.25% की बढ़ोतरी हुई है। जिसका आधिकारिक रूप से सर्वेक्षण देहरादून द्वारा किया जा रहा है। जिला प्रशासन के सहयोग से जीविका से जुड़े कई समूह एवं संगठन को तालाब एवं पोखर का स्थानांतरण किया गया है उनके द्वारा तालाबों में मछली पालन एवं बत्तख पालन किया जा रहा है जिससे उनके आय में वृद्धि तथा दीदी की नर्सरी की स्थापना से रोजगार का सृजन से दीदी की आय में वृद्धि हुई है। सौर ऊर्जा के इस्तेमाल से जिला अंतर्गत सरकारी भवनों का बिजली बिल औसतन 25% तक कम हुआ है। जिला अंतर्गत 3 प्रखंडों क्रमशः बनमनखी  बी कोठी एवं धमदाहा में जल जीवन हरियाली पार्कों का निर्माण किया गया है। उक्त आशय की जानकारी उप विकास आयुक्त कार्यालय पूर्णिया द्वारा दी गई है।

See also  कबीर मठ के द्वारा दो दिवसीय सत्संग का आयोजन

Leave a Comment