जश्न ईद मिलादुन्नबी के मौके पर निकला विशाल जुलूस

 

पूर्णिया/बालमुकुन्द यादव 

आज जश्न ईद मिलादुन्नबी के मौके पर पूर्णियाँ के रंगभूमि मैदान से विशाल जुलूस निकाला गया। जुलूस का नेतृत्व अरबिया काॅलेज के संस्थापक मुफ्ती मोहम्मद जुबेर साहब कर रहे थे और उनके साथ कारी मोहम्मद शमीम साहब समेत शहर के अलग अलग अलग हिस्सों से आए उलेमा आगे आगे चल रहे थे तो वहीं हजारों की संख्या में दूर दूर से आए लोग कदमताल करते हुए बुलंद नारों के साथ आगे बढ़ रहे थे

मुहम्मद साहब के जन्मदिन के उपलक्ष्य में निकाले जाने वाले जुलूस का पूर्णियाँ के जेल चौक स्थित इंकलाब फाउंडेशन के अध्यक्ष नियाज अहमद के निजी प्रतिष्ठान पर जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन शाहिद रजा द्वारा जुलूस का भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने सभी उलेमाओं को फुल माला पहनाकर तथा उलेमाओं को सम्मान के प्रतीक स्वरूप अंग वस्त्र ओढा कर स्वागत किया। इस आवसर पर शाहिद रजा के द्वारा जुलूस में शामिल लोगों के बीच पानी की हजारों बोतलें को भी तक्सीम किया गया

इस अवसर पर इंकलाब फाउंडेशन के अध्यक्ष नियाज अहमद, भारतिय किसान महासभा के अध्यक्ष मोहम्मद ईसलामुद्दीन, झुन्नी पंचायत के मुखिया  ईरशाद पूर्णवी, उप सरपंच मोहम्मद शौकत आलम सहित अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित थे। जुलूस जेल चौक, आर.एन.साह चौक, लखनलाल चौक, रजनी चौक एंव लाईन बजार होते हुए वापस रंगभूमि मैदान पहुंचा जहाँ मुफ्ती मोहम्मद जुबेर साहब ने तकरीर की और देश की अमन शांति के लिए दुआ की।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *