जहानाबाद में आ गया डायनासोर, जादूगर शुक्ला सरकार के शो का जबरदस्त क्रेज, टिकट को लेकर अभी से उमड़ रही भीड़

जहानाबाद । तिलिस्मी दुनिया के बेताज बादशाह शुक्ला सरकार एक बार फिर से भारी लाव लश्कर के साथ अब्दुल बारी नगर भवन जहानाबाद में शो चालू होने से पूर्व ही इस महान नगरी के कला प्रेमियों का उत्साह उनके शो को लेकर उत्साहित कर रहा।

शो के मीडिया प्रभारी अतुल जोशी ने बताया की जादुगर शुक्ला सरकार एक मानवता के समर्थक कलाकर है,जादू द्वारा समाजिक सेवा उनका युगधर्म है।मैजिक के माध्यम से समाजिक कुरीतिया दूर करना उनका युग धर्म है। श्री जोशी ने बताया की रोजाना 3 शो चलाया जाएगा 1 बजे, 4 बजे और संध्या 6 बजे।

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जादुगर शुक्ला सरकार और प्रबन्धक प्रेम धनराज ने बताया की जहानाबाद में इसबार कुछ नया दिखाने वाले हैं जो पूर्व में कोई जादूगर नही दिखाया है।।पूरा न्यू स्टाइल में नए नए करतब होंगे जिसमे करोड़ो वर्ष पूर्व विलुप्त डायनासोर को मंच पर प्रस्तुत करना हो या स्टैचू ऑफ लिबर्टी देखते गायब । और भी अनेक करतब होंगे जो दिल दिमाग को मुग्ध कर देगा। वार्ता के दौरान जादूगर शुक्ला ने कहा की जादू एक स्वच्छ मनोरंजन है, सभी कलाओं में श्रेष्ठ कला जादू है,कला को कला की दृष्टि से अशीष दे।

जहानाबाद में आ गया डायनासोर जादूगर शुक्ला सरकार के शो जहानाबाद । तिलिस्मी दुनिया के बेताज बादशाह शुक्ला सरकार एक बार फिर से भारी लाव लश्कर के साथ अब्दुल बारी नगर भवन जहानाबाद में शो चालू होने से पूर्व ही इस महान नगरी के कला प्रेमियों का उत्साह उनके शो को लेकर उत्साहित कर रहा।

शो में नयापन शहर के लोगो को पसंद आएगा।।फैमिली शो है और तमाम आधूनिक प्रयोग देखने को मिलेगा।।

शो का शुभारंभ 4 नवंबर शाम 6 बजे डीएम रिची पांडे,और एसपी दीपक रंजन द्वारा किया जाएगा।। उसके बाद नियमित शो चालू हो जाएगा।। हर शो दो घंटे का होगा जिसकी एडवांस बुकिंग भी कराई जा सकती टिकट काउंटर से।।

See also  न्यूज नालंदा – महाअभियान में जिले की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई , जानें गिरफ़्तारी ……

Leave a Comment