सिटी हलचल संवाददाता मनिहारी
कटिहार जिला के मनिहारी प्रखंड के तीनकौरिया चामर घाट पर चचरी पुल के सहारे लाखों लोग आवागमन करने को मजबूर हैं बताते चलें कि 2017 में आई भीषण बाढ़ नया पुल पूरी तरह से ध्वस्त हो गया था और अब तक स्कूल का निर्माण कार्य नहीं कराया गया है जिससे लगभग एक लाख की आबादी वाले क्षेत्र में लोग जान हथेली पर रखकर आवागमन करते हैं जबकि स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई गई मगर अब तक इस पर कोई सकारात्मक पहल नहीं किया गया है
वही स्कूल से गुजरने वाले पैदल वह साइकिल सवार से पांच रुपैया और मोटरसाइकिल से ₹20 भी लिया जाता है यह पुल अहमदाबाद प्रखंड होते हुए बंगाल को जोड़ती है। बताते चलें कि स्थानीय लोगों की मानें तो उनका कहना है कि अब तक इतने साल बीत जाने के बावजूद भी ना तो जिला प्रशासन के कोई अधिकारी हम सभी की सुधि लेने आते हैं और ना ही कोई जनप्रतिनिधि नतीजा यह है कि जान हथेली पर रखकर लोग आवागमन करने को मजबूर हैं लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द यहां पुल का निर्माण कराया जाए