जिउतिया पर्व को लेकर रही चहल पहल, खूब बिका खाजा मिठाई।

IMG 20220917 WA0135 पूनम कुमारी /  डंडखोरा

पूनम कुमारी /  डंडखोरा

जिउतिया पर्व को लेकर डंडखोरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सौरीया बाजार में काफी चहल – पहल रहा। फलों से लेकर मिठाई के दुकान पर महिलाओं की भीड़ लगी रही। लोगों ने मिठाई व खाजा की जमकर खरीदारी किया

IMG 20220903 WA0075 पूनम कुमारी /  डंडखोरा

वहीं जानकारों की मानें तो हर साल अश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि के जीवित्पुत्रिका व्रत होता है। इसे जिउतिया या जितिया व्रत भी कहा जाता है। जितिया व्रत को माताएं अपनी संतान के दीर्घ, आरोग्य और सुखमय जीवन के लिए व्रत रखती हैं

IMG 20220913 WA0005 पूनम कुमारी /  डंडखोरा

जितिया व्रत पर भी छठ पूजा की तरह नहाए-खाए की परंपरा होती हैं।बताते चलें कि जितिया पर्व को लेकर खाजा – मिठाई के जमकर खरीदारी पर किसानों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली।

See also  मारुति की सबसे सस्ती 7 सीटर गाड़ी – कीमत जानकार दौड़कर लेंगे आप

Leave a Comment