पूनम कुमारी / डंडखोरा
जिउतिया पर्व को लेकर डंडखोरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सौरीया बाजार में काफी चहल – पहल रहा। फलों से लेकर मिठाई के दुकान पर महिलाओं की भीड़ लगी रही। लोगों ने मिठाई व खाजा की जमकर खरीदारी किया
वहीं जानकारों की मानें तो हर साल अश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि के जीवित्पुत्रिका व्रत होता है। इसे जिउतिया या जितिया व्रत भी कहा जाता है। जितिया व्रत को माताएं अपनी संतान के दीर्घ, आरोग्य और सुखमय जीवन के लिए व्रत रखती हैं
जितिया व्रत पर भी छठ पूजा की तरह नहाए-खाए की परंपरा होती हैं।बताते चलें कि जितिया पर्व को लेकर खाजा – मिठाई के जमकर खरीदारी पर किसानों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली।