कोढ़ा/ शंभु कुमार
कोढ़ा के मुख्य बजार चौक गेराबारी बजार मे जितिया पुजा की समाग्री की खरीदारी हेतु व्रतियों का अच्छी खासी भीड़ देखी गई जिसमें कि पुजा की सामग्री फल , कपड़े ,धूप दीप व विशेष कर सभी माताएं व्रतियों ने अपने अपने पुत्र के लिए कमरधनी डनाडोर खरीदते नजर आए ।यह जितिया पर्व सभी माताएं अपने पुत्र की लंबी आजीवन आयु व स्वास्थ् जीवन की कामना करती है
आश्विन महिने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि से दशमी तिथि तक जितिया पर्व की शुरुआत होती है ।जिसका की शुभारंभ नहाय खाए से होती है. आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि से दशमी तिथि तक जितिया पर्व मनाया जाता है. नहाय खाए के अगले दिन निर्जला व्रत रखा जाता है
इस वर्ष 17 सितंबर को दोपहर 2 बजकर 14 मिनट पर अष्टमी तिथि प्रारंभ होगी और 18 सितंबर दोपहर 4 बजकर 32 मिनट पर समाप्त हो जाएगी ।उदया तिथि के अनुसार, जितिया का व्रत 18 सितंबर 2022 को रखा जाएगा और इसका पारण 19 सितंबर 2022 को किया जाएगा I