जिलाधिकारी ने रहुई प्रखंड-अंचल कार्यालय का निरीक्षण कर जनप्रतिनिधियों से लिया फीडबैक

नालंदा दर्पण डेस्क। नालंदा जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने आज रहुई प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। इसके पूर्व उन्होंने पंचायतीराज संस्थाओं के स्थानीय जनप्रतिनिधियों से स्थानीय समस्याओं के बारे में फ़ीडबैक लिया।

जनप्रतिनिधियों द्वारा दोसुत में राजकीय नलकूप को चालू करने, पंचायत सरकार भवन में राजस्व कर्मचारी की रोस्टर के अनुरूप नियमित उपस्थिति सुनिश्चित हेतु कार्रवाई को कहा गया।

रहीमपुर में पंचाने नदी के तटबंध को ऊँचा करने की आवश्यकता बताई गई। इतासंग भदवा कुछ वार्डों में कुछ घरों के जलापूर्ति से वंचित होने के बारे में जानकारी दी गई।

पेयजल की स्थिति को लेकर पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता के साथ समीक्षा की गई। बताया गया कि रहुई प्रखंड में 140 चापाकलों की  मरम्मती के लक्ष्य के विरुद्ध अब तक 51  की मरम्मती की गई है तथा 24 नए चापाकल लगाने के लक्ष्य के विरुद्ध 6 नए चापाकल का अधिष्ठापन कराया गया है।

कार्यों की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यपालक अभियंता पीएचईडी से स्पष्टीकरण पूछा।

दोसुत एवं पैठना पंचायत में राजकीय नलकूपों की अविलंब मरम्मती सुनिश्चित कराने का निदेश संबंधित पंचायत सचिव एवं कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई को दिया गया।उन्होंने उप विकास आयुक्त को सभी पंचायत सचिवों के साथ नियमित बैठक कर मरम्मती हेतु राशि प्राप्त सभी राजकीय नलकूपों की शीघ्र मरम्मती सुनिश्चित कराने को कहा।

प्रखंड निरीक्षण के क्रम में सबसे पहले प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की समीक्षा की गई।जिलाधिकारी ने सभी स्वीकृति प्राप्त लाभुकों को देय क़िस्त की राशि का भुगतान एवं आवास निर्माण पूरा कराने पर विशेष बल देने का निदेश दिया।

See also  लूट छिनतई और खोया हुआ 50 मोबाइल को पूर्णिया पुलिस ने लोगो को सौंपा

राशन कार्ड के लिए प्राप्त आवेदनों के निष्पादन में अस्वीकृत आवेदनों का प्रतिशत अधिक पाया गया। जिलाधिकारी ने कुछ आवेदनों का रैंडम अवलोकन किया तथा वास्तविक रुप से स्थल जांच के आधार पर ही निर्धारित प्रावधान के अनुरूप आवेदन को स्वीकृत या अस्वीकृत करने का निर्देश दिया।

प्रखंड में नए प्रखंड पशु अस्पताल कार्यालय भवन का निर्माण कराया गया है। जिलाधिकारी ने 24 घंटे के अंदर पशुपालन कार्यालय को नए भवन में शिफ्ट करने का निर्देश दिया।

प्रखंड के पंचायती राज विभाग द्वारा क्रियान्वित  वार्डों में से 2 वार्ड में डब्ल्यूआईएमसी का गठन नहीं किया गया है तथा 22 वार्डों में दस्तावेजों का हस्तांतरण नहीं हुआ है। इस संबंध में नोटिस निर्गत किया गया है।

जिलाधिकारी ने अविलंब नोटिस की प्रक्रिया को पूरा करते हुए दस्तावेज हस्तांतरित नहीं करने वाले डब्ल्यू आई एम सी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया।

अंचल से संबंधित कार्यों के निरीक्षण के क्रम में परिमार्जन एवं दाखिल खारिज के सबसे पुराने लंबित आवेदनों का अवलोकन किया गया।ऑनलाइन म्यूटेशन का 13 लंबित मामला 63 दिनों की निर्धारित अवधि से अधिक समय का पाया गया।

जिलाधिकारी ने परिमार्जन के लंबित कुछ  आवेदन एवं राजस्व कर्मचारी के जांच प्रतिवेदन का अवलोकन किया। एक मामले में परिमार्जन का आवेदन अंचल अधिकारी द्वारा निष्पादित किया गया था परंतु ऑनलाइन अपडेट नहीं किया गया था। इसको लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित हल्का कर्मचारी एवं कार्यपालक सहायक से स्पष्टीकरण पूछा।

जिलाधिकारी ने अपर समाहर्ता को जिला के सभी राजस्व कर्मचारियों एवं परिमार्जन तथा म्यूटेशन का कार्य करने वाले कार्यपालक सहायकों के साथ अनुमंडलवार बैठक कर परिमार्जन एवं दाखिल खारिज के आवेदनों के पारदर्शी निष्पादन को लेकर स्पष्ट रूप से निर्देशित करने को कहा गया। आवेदन में छोटी-छोटी त्रुटियों के कारण आवेदन को अस्वीकृत करने की जगह उन त्रुटियों का निवारण कर आगे की प्रक्रिया सुनिश्चित करने की मंशा से कार्य करने का निदेश दिया।

पंचायत सरकार भवन, एसएफसी के गोदाम निर्माण, आंगनबाड़ी केंद्र भवन के निर्माण सहित अन्य परियोजनाओं के लिए भी जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश अंचलाधिकारी को दिया गया।

संभावित बाढ़ आपदा को लेकर प्रखंड में 8 राहत शिविर स्थल को चिन्हित किया गया है जिलाधिकारी ने सभी चिन्हित स्थलों पर सामुदायिक रसोई को आवश्यकता पड़ने पर 2 घंटे के अंदर इसका संचालन सुनिश्चित कराने की व्यवस्था को लेकर पूर्व तैयारी रखने को कहा।

See also  कोढ़ा जदयू प्रखंड अध्यक्ष ने जनसमस्याओं से संबंधित जनसुशासन शिविर में 9 सूत्री मांगों को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता,अनुमंडल पदाधिकारी बिहार शरीफ, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला राजस्व शाखा प्रभारी, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी/विद्युत सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी आदि उपस्थित थे।

कल 12 अगस्त को कतरीसराय प्रखंड में होगा  जिलाधिकारी जनता दरबार का आयोजन

12 अगस्त (शुक्रवार) को मध्याह्न 12 बजे कतरीसराय प्रखंड सभागार में आमजनों की समस्याओं के निवारण हेतु जनता दरबार का आयोजन किया जाएगा।

जनता दरबार में जिलाधिकारी  आमलोगों की समस्याओं से रूबरू होंगे तथा यथा संभव ऑन द स्पॉट समस्याओं के निवारण का प्रयास किया जाएगा।

जनता दरबार में सभी संबंधित विभागों के जिलास्तरीय पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।

अगस्त माह में दो अन्य प्रखंडों में भी जनता दरबार का आयोजन निर्धारित है।  इसके बाद 26 अगस्त (शुक्रवार) को एकंगरसराय प्रखंड सभागार में जनता दरबार का आयोजन  निर्धारित है।

गुरु सहाय लाल की 133 वीं जयंती के अवसर पर जिलाधिकारी ने किया श्रद्धा सुमन अर्पित

प्रसिद्ध समाजसेवी एवं शिक्षाविद स्व. गुरुसहाय लाल के 133 वीं जयंती के अवसर पर आज जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर एवं नगर आयुक्त श्री तरणजोत सिंह ने अम्बेर चौक स्थित उनकी प्रतिमास्थल पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।

इस अवसर पर सामाजिक/शिक्षा/किसानों के उत्थान के क्षेत्र में उनके योगदान को याद किया गया। इस अवसर पर गुरुसहाय लाल विकास मंच के अध्यक्ष श्री आनंदी प्रसाद सिंह सहित अन्य बुद्धिजीवी उपस्थित थे।

See also  मुजफ्फरपुर किडनी कांड का मामला पहुँचा मानवाधिकार आयोग, माना गंभीर मामला

Leave a Comment