जिलाधिकारी ने सौरीया पहुंच कर कई योजनाओं का किया जांच।

IMG 20220914 WA0032 पूनम कुमारी / डंडखोरा ।

पूनम कुमारी / डंडखोरा ।

डंडखोरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सौरीया पंचायत पहुंचकर जिला पदाधिकारी उदयन मिश्रा ने बिहार सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक नल-जल योजना सहित कई महत्वपूर्ण योजना एवं सरकारी विद्यालय,आंगनबाड़ी,स्वास्थ्य केंद्र, जन वितरण प्रणाली की दुकान का जांच किया। इस दौरान जिलाधिकारी उदयन मिश्रा ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देश पर प्रत्येक बुधवार और गुरुवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों में पहुंचकर बिहार सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की विशेष जांच किया जाता है।

IMG 20220803 WA0018 पूनम कुमारी / डंडखोरा ।

 इसी क्रम में आज सौरीया पहुंच कर कई योजनाओं का जांच करते हुए संबंधित पदाधिकारी को कई निर्देश भी दिया है। जिलाधिकारी उदयन मिश्रा ने नल – जल योजना को लेकर संबंधित अधिकारी को सख्त निर्देश देते हुए 1 सप्ताह के अंदर जहां-जहां नल जल योजना का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है उसे जल्द से जल्द ठीक करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी उदयन मिश्रा ने स्थानीय विद्यालय में शौचालय को भी दुरुस्त करने का निर्देश दिया। 

IMG 20220827 WA0038 पूनम कुमारी / डंडखोरा ।

जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य केंद्र भी पहुंच कर विधि -व्यवस्था और मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं का जांच किया। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अहमर अब्दाली, थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह, जिला पार्षद मुकेश पोद्दार, स्थानीय मुखिया निरंजन मंडल, वार्ड सदस्य इजहार खान सहित कई पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

See also  Soyabean Rate Today: लातूर मार्केट कमेटी में आज सोयाबीन के अधिकतम भाव बढ़े; पता लगाना

Leave a Comment