मो० मुस्तकीम / कदवा।
जिलाधिकारी उदयन मिश्रा कदवा पहुंचकर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न योजनाओं की जांच किया।सर्वप्रथम जिलाधिकारी प्रखंड मुख्यालय के प्रखंड कार्यालय पहुंचकर प्रखंड में चल रहे कार्यो की जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी मुर्शिद अंसारी व बी पी आर ओ से लिया । इसके बाद मनरेगा भवन पहुंच कर मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी के सहयोग से मनरेगा का भी निरीक्षण किया। जिलाधिकारी उदयन मिश्रा ने नल जल योजना का भी विशेष रूप से जांच कियाा
, साथ ही सरकारी विद्यालय, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य केंद्र, जन वितरण प्रणाली की दुकान पहुंच कर विधि व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी उदयन मिश्रा ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देश पर प्रत्येक बुधवार और गुरुवार को विभिन्न प्रखंडों में पहुंचकर बिहार सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की विशेष जांच की जाती हैं।
इसी क्रम में आज कदवा पहुंचकर कई योजनाओं का जांच करते हुए संबंधित अधिकारियों को कई निर्देश भी दिया गया है। वहीं जिलाधिकारी ने खासकर नल- जल योजना से जुड़ी सभी शिकायतों को एक सप्ताह के अंदर निपटारा करने का संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया है। मौके पर अंचल पदाधिकारी रविशंकर सिन्हा,कदवा थाना प्रभारी विजय कुमार यादव प्रखंड प्रमुख मंटू रविदास, सहित प्रखंड के कई पदाधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे।