जिला इंटक ने इंदिरा गाँधी और वल्लभभाई पटेल को किया याद

पूर्णिया/सिटिहलचल न्यूज़

जिला इंटक कार्यालय में देश के दो महान विभूति लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती और आयरन लेडी स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि संयुक्त रूप से मनाई गई सर्वप्रथम दोनों विभूतियों के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा स्वर्गीय इंदिरा गांधी जीने देश की एकता अखंडता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने का काम किया अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति के बल पर उन्होंने पाकिस्तान का विभाजन कर बांग्लादेश का निर्माण कराया और सिक्किम का पूर्णतया भारत में विलय कराया स्वर्गीय गांधी ने पहली बार परमाणु बम का प्रशिक्षण भी किया तथा बैंकों के राष्ट्रीयकरण कर एक नई क्रांति लाने का काम किया स्वर्गीय इंदिरा गांधी किया पंक्ति अगर मैं जीवित नहीं रहूं

तो मेरे खून का एक कतरा भारत को जीवित करेगा हमेशा प्रसांगिक रहेगा वह महिलाओं के लिए स्वतंत्रता एवं साहस के प्रतीक थी जब जब इतिहास की चर्चा होगी स्वर्गीय गांधी का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। वहीं दूसरी ओर आजाद भारत के निर्माण में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की भूमिका को भुलाया नहीं जा सकता है पूरे देश को एकता के सूत्र में पिरोने वाले देसी रियासतों को भारत में मिलाने वाले लौह पुरुष युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे। उन्होंने देश की आजादी के लिए कई बार जेल में यातनाएं सही बारडोली सत्याग्रह का नेतृत्व कर रहे स्वर्गीय पटेल को वहां की महिलाओं ने सरदार की उपाधि दी थी

भारत के एकीकरण में उनके महान योगदान के लिए उन्हें लौह पुरुष कहा जाता है आज देश ऐसे दोनों महान विभूतियों के बताए मार्ग पर चल कर ही आगे बढ़ सकता है आज के दिन इनके जीवन से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।इस मौके पर कांग्रेस इंटक के अध्यक्ष रंजन सिंह जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मोहम्मद अलीमुद्दीन, आश नारायण चौधरी जिला महासचिव गौतम वर्मा इंजीनियर संजीव शर्मा, प्रमोद डागा ऋषभ जैन, मोहम्मद जोसेफ, संजीव सिंह आदि मौजूद थे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *