जिला जदयू कार्यालय एवं महानगर जदयू कार्यालय में बिहार प्रदेश जदयू पार्टी द्वारा 27 सितंबर 2022 को गया जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर सतर्कता एवं जागरूकता मार्ग निकालने के लिए जदयू जिलाध्यक्ष श्री द्वारिका प्रसाद जी एवं जदयू महानगर जिलाध्यक्ष राजू बरनवाल

गया से आशीष 

 जिला जदयू कार्यालय एवं  महानगर जदयू कार्यालय में बिहार प्रदेश जदयू पार्टी द्वारा 27 सितंबर 2022 को गया जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर सतर्कता एवं जागरूकता मार्ग निकालने के लिए जदयू जिलाध्यक्ष  श्री द्वारिका प्रसाद जी एवं जदयू महानगर जिलाध्यक्ष श्री राजू बरनवाल जी ने संयुक्त रुप से पूर्व विधायक कृष्ण नंदन यादव जी की मौजूदगी में पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी,साथ ही श्री द्वारिका प्रसाद जी ने आरोप लगाया कि भाजपा देश में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ना चाहती है जदयू के इस मार्च का मकसद भाजपा की साजिश का पर्दाफाश करना है इस मार्च का उद्देश्य केंद्र सरकार की नीतियों एवं उसके मंसूबे के बारे में लोगों को अवगत कराना है साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा आर एस एस के एजेंडे पर कार्य कर रही है संघीय ढांचे को नष्ट कर रही है लोकतंत्र की हत्या की जा रही है भारतीय संविधान इस तरह के एजेंडों को अनुमति नहीं देता,धर्मनिरपेक्षता हमारी सबसे बड़ी पूंजी है आज भारत की धर्मनिरपेक्षता खतरे में है।

श्री बरनवाल जी ने भी कहा कि बीते 8 वर्षों में खाने से लेकर ईंधन तक की कीमतों में बेतहाशा तेजी के कारण गरीबों का चूल्हा जलना भी कठिन हो गया है भारत में पहली बार चावल आटा,दाल, छाछ,दही, पनीर इत्यादि पर जीएसटी लगाया गया है इससे गरीब को कुपोषण एवं भुखमरी के शिकार हो रहे हैं, देश में बेरोजगारी महंगाई भुखमरी एवं कुपोषण आज चरम पर है उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी जी बोले कि महंगाई कम करेंगे पर महंगाई को बढ़ा दियें और उन्होंने यह भी कहा था कि करोड़ों लोगों को रोजगार दूंगा, पहले बड़े पैमाने पर रोजगार छीन लिया गया, इन तमाम मुद्दों एवं गलत नीतियों का जदयू पुरजोर भर्त्सना करती है इसके विरोध में  पार्टी ने 27 सितंबर 2022 को प्रदेश के सभी प्रखंडों में सतर्कता एवं जागरूकता मार्च आयोजित करने का जो निर्णय लिया गया, उस निर्णय के तहत गया जिले के हर प्रखंडों में 11 बजे एवं सभी मुख्यालयों में 3 बजे जागरूकता मार्च निकाली जाएगी जो अंबेडकर पार्क से होते हुए जीबी रोड से निकलकर टावर चौक तक जाएगी उक्त मार्च में हमलोग आम-आवाम को केंद्र सरकार की गलत नीतियों से अवगत कराने का काम करेंगें।

See also  Bank Holiday : नवंबर में 10 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां – देखें पूरी लिस्ट..

Leave a Comment