पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़
अपनी 5 सूत्री मांगो को लेकर पूर्णिया जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र मे कार्यरत सभी सिंगल विंडो ऑपरेटर/मल्टी परपस असिस्टेंट 1 सितम्बर से 7 सितम्बर तक काली पट्टी लगाकर कार्य करते हुए विरोध प्रदर्शित करेंगे। इस संबंध मे जानकारी देते हुए बिहार राज्य सिंगल विंडो ऑपरेटर/मल्टी परपस असिस्टेंट संघ के पूर्णिया इकाई के जिलाध्यक्ष ने बताया
की बिहार विकास मिशन के द्वारा सभी सिंगल विंडो ऑपरेटर/मल्टी परपस असिस्टेंट की मांगो को पुरा नही किये जाने के कारण यह विरोध प्रदर्शन किया जायेगा। इस सबंध मे पूर्णिया के जिला पदाधिकारी को ज्ञापन दे दिया गया है
विद्दित हो कि जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र पर विकसित बिहार के सात निश्चय मे एक निश्चय आर्थिक हाल युवाओं को बल के अंतर्गत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, स्वयं सहायता भत्ता एव कुशल युवा कार्यक्रम के कार्यो का क्रियांवन किया जाता है।