मनीष कुमार / कटिहार।
शनिवार को जिला पदाधिकारी उदयन मिश्रा द्वारा जिला निबंध एवं परामर्श केंद्र कटिहार का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में परिसर में साफ-सफाई, छात्र – छात्राओं के लिए उपलब्ध सुविधाएं के साथ छात्राओं के प्राप्त आवेदनों की अद्यतन स्थिति एवं निष्पादन की स्थिति के संबंध प्रबंधक, जिला निबंध एवं परामर्श केंद्र से जानकारी प्राप्त किया।
निरीक्षण के उपरांत उन्होंने निबंध एवं परामर्श केंद्र कटिहार में सभी महाविद्यालय के प्राचार्य के साथ बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम का लाभ अधिक से अधिक संख्या में छात्रों-छात्राओं को उपलब्ध कराने एवं राज्य स्तरीय रैंकिंग में जिला को प्रथम स्थान प्राप्त कराने हेतु समीक्षा किया तथा इस वित्तीय वर्ष में जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र द्वारा छात्र – छात्राओं को दी जाने वाली विभिन्न योजनाओं का लक्ष्य प्राप्त करने एवं छात्र-छात्राओं द्वारा योजनाओं हेतु प्राप्त आवेदनों को ससमय निष्पादन करने हेतु प्रबंधक, डीआरसीसी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
जिला शिक्षा पदाधिकारी को सभी महाविद्यालय के लिए एक-एक नोडल पदाधिकारी अधिकृत करने हेतु जिला पदाधिकारी उदयन मिश्रा द्वारा निर्देशित किया गया। वहीं प्रबंधक डीआरसीसी को निर्देश दिया गया कि सभी अधिकृत नोडल पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए बैठक आयोजित कर सभी नोडल पदाधिकारी को डीआरसीसी के विभिन्न योजनाओं के संबंध में जानकारी उपलब्ध करा दिया जाए। ताकि नोडल पदाधिकारी द्वारा अपने-अपने महाविद्यालयों के बच्चों को विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया जा सके एवं अधिक से अधिक छात्र छात्राओं को लाभान्वित करते हुए लक्ष्य की प्राप्ति किया जा सके। इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रबंधक डीआरसीसी, के साथ सभी महाविद्यालय के प्राचार्य उपस्थित थे।