पूर्णियाँ/सिटी हलचल न्यूज़
पूर्णिया पूर्व प्रखंड के रानीपतरा सर्वोदय आश्रम के प्रांगण में शुक्रवार को जिला पार्षद राजीव सिंह ने 2000 छठ व्रतियों के बीच छठ पूजा सामग्री का वितरण किया। जिसमें हर वर्ष की भांति इस साल भी नारियल, केला, ईख, अगरवत्ती व सलाई बांटे गए
इस उपलक्ष्य में मौजूद जिला पार्षद राजीव सिंह ने बताया कि पवित्र लोक आस्था का महापर्व छठ के अवसर चांदी, रजीगंज सहित आसपास के दो हजार छठ व्रतियों को श्रद्धा पूर्वक बुलाकर छठ सामग्री का वितरण किया गया। जिसमें मुस्लिम भाइयों का भी भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने बताया कि यह वितरण कार्य उनके द्वारा अनवरत हर वर्ष किया जाता है जिसका निर्वहन उनके द्वारा ही किया जा रहा है
इसके अलावे सर्वोदय आश्रम के छठ पोखरों की साफ-सफाई ,साउंड एवं रोशनी हेतु जेनरेटर की व्यवस्था की जा रही है। वितरण कार्यक्रम में पैक्स अध्यक्ष अचिंत मेहता, बलबीर प्रसाद साह, चंदन चंचल, शंभू मेहता, वार्ड सदस्य अंनत साह,आशीष चौधरी,शुकेश पाल,रघुनाथ उरांव, सुमन कुमार मुन्ना, मिट्ठू सिंह, संजीव सिंह, गूलफू झा,मिथलेश बर्मा, सुमित श्रीवास्तव, राजकुमार सिंह, सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Leave a Reply