जिला स्तरीय तरंग प्रतियोगिता में प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय कोरा के छात्रा ने लहराया परचम

संवाददाता/ कोढ़ा /सीटी हलचल

गांधी उच्च विद्यालय कटिहार में आयोजित जिला स्तरीय तरंग प्रतियोगिता में प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय कोढ़ा की छात्रा ने लहराया परचम। प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक अब्दुल हन्नान ने बताया कि जिला स्तरीय तरंग प्रतियोगिता में छात्रा मोनालिसा कुमारी ने प्रथम स्थान लाया। जबकि नेहा कुमारी ने चित्रांकन में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि प्रथम और द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त छात्राओं को प्रमंडल स्तर पर 18 सितंबर को पूर्णिया में आयोजित तरंग प्रतियोगिता में शामिल होंगे।

उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर तरंग प्रतियोगिता में सफल छात्राओं को सर्व शिक्षा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी केएन सदा के द्वारा शिल्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रमंडलीय स्तरीय तरंग प्रतियोगिता में प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय के छात्रा भी शामिल होंगे। जिसको लेकर शिक्षक पंकज जायसवाल, संजय कुमार, राजेश सिंह, कोमल कुमार, नूतन कुमारी, रंजीत कुमार, कुमारी लक्ष्मी, ब्रजमोहन, योगेंद्र कुमार, नीलू सिंह, कविता रानी आदि लगे हुए हैं।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *